रायपुर : रायपुर से सटे हुए औद्योगिक क्षेत्र तिल्दा नेवरा के बरतोरी गांव में संचालित संजय केमिकल इंडस्ट्री में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई.देखते ही देखते आग ने प्लांट को चपेट में ले लिया. प्लांट में पेंट बनाने का काम होता था,इसलिए ज्वलनशील पदार्थों में तेजी से आग फैली.आग की लपटें इतनी तेज थी कि दूर से देखी जा सकती थी. प्लांट में आग लगने के बाद चारों ओर काला धुंआ फैल गया.जिससे आसपास के ग्रामीण डर गए. आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई.जिसके बाद आग पर मशक्कत के बाद काबू पाया गया.
कर्मचारियों को किया गया रेस्क्यू : जिस वक्त प्लांट में आग लगी उस वक्त कुछ कर्मचारी भी अंदर फंस गए थे.जिन्हें दमकल विभाग की टीम ने रेस्क्यू करके बचाया. घटना स्थल पर पहुंचे प्रशासनिक अमले ने बताया कि पेंट बनाने का समान प्लांट के अंदर था, इसलिए आग तेजी से फैल गई.फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. कुछ कर्मचारियों को रेस्क्यू किया गया है.
एक कर्मचारी को पहुंचाया गया अस्पताल : एसडीएम आशुतोष देवांगन के मुताबिक प्रबंधन के पास फायर सेफ्टी के इंतजाम नहीं थे. छोटे वाले फायर सेफ्टी से आग बुझाने की कोशिश हुई थी. आसपास की फैक्ट्री से फायर सेफ्टी की गाड़ियां बुलाई गई. मौके पर एंबुलेंस की भी सुविधा नहीं थी. एक कर्मचारी के झुलसने के बाद एंबुलेस बुलाई गई.
पहले भी हो चुकी हैं आगजनी की घटनाएं : ये कोई पहला मामला नहीं है जब राजधानी या उससे सटे इलाके में आगजनी की घटना हुई हो.इससे पहले भी आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं,लेकिन कंपनी प्रबंधन फायर सेफ्टी को लेकर कोई सख्त रुख नहीं अपना रहे हैं.
29 मई 2024 - रायपुर गोंदवारा में फोम का गद्दा बनाने वाली फैक्टरी श्री गुरुनानक मैट्रेस स्लिप प्रो कंपनी में भीषण आग लगी थी. जिसमें दो महिला कर्मचारियों की आग में झुलसने से मौत हो गई थी. शाम चार बजे आग लगी.आग लगने के बाद लोगों ने पुलिस और दमकल कर्मियों को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंची. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.लेकिन महिलाओं को नहीं बचा सके. जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी वहां 7 कर्मचारी काम कर रहे थे. जिसमें 2 महिला कर्मचारी आग में गंभीर रूप से झुलस गईं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. दोनों कर्मचारियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
6 अप्रैल 2024- गुढ़ियारी में बिजली विभाग के रीजनल ट्रांसफार्मर स्टोर में आग लगी.आगजनी में हजारों ट्रांसफार्मर और आयल जल गए. इस आग को बुझाने के लिए 15 से ज्यादा दमकल गाड़ियों को बुलाया गया.लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता,तब तक करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका था.आग क्यों लगी इस बात की रिपोर्ट अब तक नहीं आ सकी है.
संजय केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, प्लांट के अंदर कई जगह ब्लास्ट
दुर्ग में बड़ा हादसा, एक साथ 6 सिलेंडर में ब्लास्ट, आग से दहल उठा शहर
गन्ने की फसल जलकर राख, मौके पर पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा