कोरिया: कोरिया के बैकुंठपुर में ठगों ने एक रिटायर शिक्षक को निशाना बनाया. आरोपी ने शिक्षक अमीर साय को जमीन की लेवलिंग करने का झांसा दिया और सात लाख रूपये लेकर चंपत हो गया. पुलिस ने आरोपी को मेरठ से गिरफ्तार किया है. यह पूरा केस जमीन समतलीकरण से जुड़ा हुआ है. कोरिया पुलिस ने टावर लोकेशन और तकनीकी साक्ष्य की मदद से आरोपी को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है.
सस्ते रेट पर जमीन समतलीकरण का दिया झांसा: कोरिया पुलिस की जांच के मुताबिक आरोपियों ने सस्ते रेट पर जमीन के समतलीकरण का झांसा दिया. इस झांसे में रिटायर शिक्षक अमीर साय फंस गए. पहले तो आरोपियों ने अमीर साय के कुछ जमीन को जेसीबी से लेवल कर दिया. उसके बाद उनके सभी जमीन को लेवल करने की बात कही. इस पर अमीर साय मान गए. उसके बाद आरोपियों ने उन्हें बैंक चलने को कहा. बैंक से उनसे 7 लाख रुपये निकलवाए और उनके पैसे लेकर फरार हो गए.
मोबाइल लोकेशन के आधार पर एक्शन: पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. उसके बाद पुलिस को आरोपियों की लोकेशन मेरठ में मिली. पुलिस ने एक टीम बनाकर मेरठ के लिए रवाना किया. पुलिस को यहां आरोपी के मुजफ्फरनगर में होने की बात पता चली. उसके बाद पुलिस ने मुजफ्फरनगर का रुख किया.
गिरोह के सरगना आदिल को मेरठ जिले के भवनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 71,800 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. पूछताछ के दौरान आदिल ने गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी दी, लेकिन वे फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. गिरफ्तार आरोपी आदिल का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है. उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पांदुला थाना और उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गढ़ा मुक्तेश्वर थाने में भी केस दर्ज है- रवि कुर्रे, एसपी, कोरिया
पुलिस इस ठगी के केस में लगातार कार्रवाई कर रही है. क्योंकि इस केस में अब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें तैयार कर भेजा गया है. गिरफ्तार आरोपी से बरामद नकदी और अन्य सबूतों के आधार पर कार्रवाई तेज कर दी गई है.पुलिस ने कहा है कि इस ठगी के केस में इंटरस्टेट गिरोह काम कर रहा है. अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का पुलिस दावा कर रही है.