रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार मंथन कर फैसले ले रही है. रविवार को छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में मेयर पद का उम्मीदवार घोषित करने के बाद अब रायपुर नगर निगम में वार्डों पर प्रत्याशियों की घोषणा बीजेपी ने की है. बीजेपी ने 70 वार्डों में पार्षदों की सूची जारी की है. कई सिटिंग पार्षद के टिकट भी कट गए हैं. रायपुर नगर निगम के महापौर प्रत्याशी के रूप में बीजेपी ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे को मैदान में उतारा है.
रायपुर में वार्डवार प्रत्याशियों का बीजेपी ने किया ऐलान: रायपुर नगर निगम के वार्डों में कुल 70 सीटों पर उम्मीदवार घोषित हुए हैं.
- वार्ड क्रमांक 1 वीर सावरकर नगर सामान्य सीट के लिए विशाल पांडे को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है
- वार्ड क्रमांक 2 पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड अनुसूचित जाति के लिए भगत राम हरबंस को प्रत्याशी बनाया है
- वार्ड क्रमांक 3 संत कबीर दास वार्ड अनुसूचित जाति के लिए बीजेपी ने मनमोहन मनहरे को प्रत्याशी बनाया है
- वार्ड क्रमांक 4 यति यतनलाल वार्ड सामान्य के लिए नंदकुमार साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है
- वार्ड क्रमांक 5 बंजारी माता सामान्य महिला के लिए अंबिका साहू को पार्षद पद के लिए मैदान में उतारा है
- वार्ड क्रमांक 6 वीरांगना अवंती बाई अनुसूचित जाति के लिए अपना प्रत्याशी खागपति सोनी को बनाया है.
- वार्ड क्रमांक 7 कुशाभाव ठाकरे सामान्य के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के रूप में खेम कुमार सेन को उतारा है
- वार्ड क्रमांक 8 महात्मा गांधी के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग महिला सीट पर आर्ची साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है.
- वार्ड क्रमांक 9 पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड सामान्य के लिए गोपेश कुमार साहू को पार्षद प्रत्याशी बनाया है.
- वार्ड क्रमांक 10 रानी लक्ष्मीबाई वार्ड के लिए सामान्य पद के लिए देवदत्त द्विवेदी को पार्षद प्रत्याशी बनाया है.
- वार्ड क्रमांक 11 डॉक्टर भीमराव अंबेडकर वार्ड सामान्य के लिए बीजेपी ने मोहन साहू को पार्षद प्रत्याशी बनाया है.
- वार्ड क्रमांक 12 काली माता वार्ड सामान्य महिला पद के लिए साधना प्रमोद साहू को मैदान में उतारा है.
- वार्ड क्रमांक 13 राजीव गांधी वार्ड सामान्य पद के लिए महेंद्र खोडियार को पार्षद प्रत्याशी बनाया है
बीजेपी प्रत्याशियों की डिटेल लिस्ट पर नजर
बीजेपी ने कई मौजूदा पार्षदों के टिकट काटे: बीजेपी ने कई मौजूदा पार्षदों के टिकट काट दिए हैं. जिनमें विश्वदनी पांडेय, तिलक पटेल, विनोद अग्रवाल, जयंत सिंह ध्रुव, कामिनी देवांगन, सुमन प्रजापति, सीमा साहू, अमर बंसल, मृत्युजंय दुबे और सीमा कंदोई जैसे नाम शामिल हैं.