ETV Bharat / state

कोरबा नगर निगम चुनाव: बीएससी पास हैं कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी उषा तिवारी, इनकी है खास - CHHATTISGARH NIKAY CHUNAV

कोरबा से कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी उषा तिवारी 1988 से संगठन में सक्रिय है.

CHHATTISGARH NIKAY CHUNAV
कोरबा नगर निगम चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 27, 2025, 2:02 PM IST

Updated : Jan 27, 2025, 2:28 PM IST

कोरबा: भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी कोरबा में अपना मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिया है. नगर पालिका निगम कोरबा की सीट सामान्य महिला कोटा के लिए आरक्षित है. कांग्रेस ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता उषा तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाया है. उषा की छवि जिले में एक तेज तर्रार महिला नेता की है. जो 1988 से कांग्रेस संगठन में सक्रिय हैं.

बायो से बीएससी पास, पति रिटायर्ड वेटरनरी डॉक्टर : उषा तिवारी सागर विश्वविद्यालय, एमपी से बीएससी बायो पास हैं. उनके पति पशु चिकित्सा हैं. जो हाल में ही में डिप्टी डायरेक्टर के पद से रिटायरमेंट ले चुके हैं. उषा तिवारी की चार बेटियां हैं. पहली डीपीएस दुर्ग में शिक्षिका हैं. दूसरी इंजीनियर के पद पर लंदन में कार्यरत हैं. तीसरी एमएनसी टीसीएस में कार्यरत है, तो चौथी बेटी एमडीएस डेंटिस्ट हैं. जो उनके साथ रहती हैं. वर्तमान में उषा तिवारी शहर के शारदा विहार क्षेत्र के अमरैयापारा में रहती हैं.

CHHATTISGARH NIKAY CHUNAV
कोरबा नगर निगम चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

1988 से कांग्रेस संगठन में सक्रिय : उषा तिवारी काफी युवावस्था से ही कांग्रेस के संगठन में सक्रिय हैं. पिछले लगभग 36 वर्षों से वह लगातार संगठन के लिए काम कर रही हैं. इस दौरान वह ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्ष, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सहित कई अन्य दायित्वों का भी निर्वहन कर चुकी हैं. वह वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की संयुक्त महामंत्री हैं.

बागी बनाकर लड़ा था महापौर का चुनाव, निष्कासन भी झेला : ऊषा तिवारी ने वर्ष 2014 में नगर पालिका निगम कोरबा के महापौर का चुनाव लड़ा था. तब कांग्रेस ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पत्नी रेणु अग्रवाल को कांग्रेस से मेयर का टिकट दिया था. ऊषा ने उनके खिलाफ ताल ठोकते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा और 24 हजार 640 वोट हासिल किए. वह चुनाव जीत नहीं सकी थी, लेकिन भाजपा और कांग्रेस के बाद तीसरे नंबर पर थीं. यह चुनाव कांग्रेस की रेणु अग्रवाल ने जीता था. इस बगावत के लिए ऊषा तिवारी को कांग्रेस से निष्कासित भी किया गया था. हालांकि कुछ समय बाद उन्हें वापस कांग्रेस में ले लिया गया. तब से वह लगातार संगठन के लिए सक्रिय हैं.

महंत दंपति की बेहद खास : ऊषा तिवारी को छत्तीसगढ़ के विधानसभा में वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और उनकी पत्नी कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत का बेहद करीबी माना जाता है. ज्योत्सना महंत बीते लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार कोरबा लोकसभा से सांसद निर्वाचित हुई हैं. चुनाव के दौरान जनसंपर्क अभियान हो या अन्य कोई भी अवसर ऊषा तिवारी हमेशा ज्योत्सना महंत के साथ नजर आती हैं.

बलौदाबाजार नगर पालिका और पंचायत चुनाव, एक क्लिक में जानिए कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों की जानकारी
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मेयर और अध्यक्ष पदों की सूची, रायपुर से दीप्ति दुबे महापौर प्रत्याशी
छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी ने की आत्महत्या, देहरादून में कर रही थी पढ़ाई

कोरबा: भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी कोरबा में अपना मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिया है. नगर पालिका निगम कोरबा की सीट सामान्य महिला कोटा के लिए आरक्षित है. कांग्रेस ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता उषा तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाया है. उषा की छवि जिले में एक तेज तर्रार महिला नेता की है. जो 1988 से कांग्रेस संगठन में सक्रिय हैं.

बायो से बीएससी पास, पति रिटायर्ड वेटरनरी डॉक्टर : उषा तिवारी सागर विश्वविद्यालय, एमपी से बीएससी बायो पास हैं. उनके पति पशु चिकित्सा हैं. जो हाल में ही में डिप्टी डायरेक्टर के पद से रिटायरमेंट ले चुके हैं. उषा तिवारी की चार बेटियां हैं. पहली डीपीएस दुर्ग में शिक्षिका हैं. दूसरी इंजीनियर के पद पर लंदन में कार्यरत हैं. तीसरी एमएनसी टीसीएस में कार्यरत है, तो चौथी बेटी एमडीएस डेंटिस्ट हैं. जो उनके साथ रहती हैं. वर्तमान में उषा तिवारी शहर के शारदा विहार क्षेत्र के अमरैयापारा में रहती हैं.

CHHATTISGARH NIKAY CHUNAV
कोरबा नगर निगम चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

1988 से कांग्रेस संगठन में सक्रिय : उषा तिवारी काफी युवावस्था से ही कांग्रेस के संगठन में सक्रिय हैं. पिछले लगभग 36 वर्षों से वह लगातार संगठन के लिए काम कर रही हैं. इस दौरान वह ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्ष, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सहित कई अन्य दायित्वों का भी निर्वहन कर चुकी हैं. वह वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की संयुक्त महामंत्री हैं.

बागी बनाकर लड़ा था महापौर का चुनाव, निष्कासन भी झेला : ऊषा तिवारी ने वर्ष 2014 में नगर पालिका निगम कोरबा के महापौर का चुनाव लड़ा था. तब कांग्रेस ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पत्नी रेणु अग्रवाल को कांग्रेस से मेयर का टिकट दिया था. ऊषा ने उनके खिलाफ ताल ठोकते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा और 24 हजार 640 वोट हासिल किए. वह चुनाव जीत नहीं सकी थी, लेकिन भाजपा और कांग्रेस के बाद तीसरे नंबर पर थीं. यह चुनाव कांग्रेस की रेणु अग्रवाल ने जीता था. इस बगावत के लिए ऊषा तिवारी को कांग्रेस से निष्कासित भी किया गया था. हालांकि कुछ समय बाद उन्हें वापस कांग्रेस में ले लिया गया. तब से वह लगातार संगठन के लिए सक्रिय हैं.

महंत दंपति की बेहद खास : ऊषा तिवारी को छत्तीसगढ़ के विधानसभा में वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और उनकी पत्नी कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत का बेहद करीबी माना जाता है. ज्योत्सना महंत बीते लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार कोरबा लोकसभा से सांसद निर्वाचित हुई हैं. चुनाव के दौरान जनसंपर्क अभियान हो या अन्य कोई भी अवसर ऊषा तिवारी हमेशा ज्योत्सना महंत के साथ नजर आती हैं.

बलौदाबाजार नगर पालिका और पंचायत चुनाव, एक क्लिक में जानिए कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों की जानकारी
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मेयर और अध्यक्ष पदों की सूची, रायपुर से दीप्ति दुबे महापौर प्रत्याशी
छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी ने की आत्महत्या, देहरादून में कर रही थी पढ़ाई
Last Updated : Jan 27, 2025, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.