ETV Bharat / bharat

बलौदाबाजार गैस लीक घटना, खपराडीह में कैसे हैं हालात, क्या है पीड़ितों की कंडीशन, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट - BALODABAZAR GAS LEAK

बलौदाबाजार के खपराडीह गांव में निजी प्लांट में गैस लीक का आरोप लगा. उसके बाद वहां कैसी स्थिति है. संवाददाता चंद्रकांत वर्मा की स्पेशल रिपोर्ट

BALODABAZAR GAS LEAK INCIDENT
बलौदाबाजार के निजी प्लांट पर गैस लीक का आरोप (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 26, 2025, 3:44 PM IST

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के खपराडीह गांव में लोग परेशान हैं. गांव के लोगों ने हाल ही में सांस लेने में दिक्कत और आंखों में दर्द और उल्टी दस्त, चक्कर आना जैसी बीमारियां की शिकायत की. लोगों ने इसके लिए गांव के पास ही एक निजी उद्योग को जिम्मेदार ठहराया. 22 जनवरी को लगभग 40 से ज्यादा बच्चों में यह सिम्टम्स देखा गया. खपराडीह गांव के और आसपास के गांव में कई लोग ने बीमार होने की शिकायत की. अस्पताल में भर्ती एक छात्रा अमरीका ध्रुव काफी परेशान हैं.

बीमार छात्रा ने क्या कहा?: अमेरिका ध्रुव ने बताया कि वह घटना वाले दिन से ही बलौदाबाजार जिला अस्पताल में एडमिट है. अभी वर्तमान में उसकी स्थिति सामान्य है लेकिन उसे चिंता है कि आगे और भी स्थिति खराब हो सकती है. उसने कहा कि अगर और देर होती तो शायद लो बच नहीं पाती. उसे सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी. घटना के बाद से मंत्री टंकराम वर्मा और कलेक्टर उसे देखने आए थे.

बलौदाबाजार के खपराडीह में कैसे हैं हालात ? (ETV BHARAT)

खपराडीह गांव के लोगों ने क्या कहा?: खपराडीह स्कूल में 40 बच्चे बीमार पड़ने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने इलाके के लोगों से बात की. हम उस गांव खपराडीह पहुंचे. लोगों ने कहा कि यह समस्या अभी की नहीं है. यह पिछले कई वर्षों से चली आ रही है. कई बार उन्हे इलाके में तेज दुर्गन्ध आती है, सांस लेने में दिक्कत होती है आंखों में जलन या आंखों का नहीं खुलना जैसे हालात बनते हैं.

सुबह-सुबह जब उठते हैं तो मुझे सुस्ती लगती है. आंखें भारी लगती हैं. यह समस्या तीन-चार महीने से है. अब यह ज्यादा हो रहा है, मेरा घर स्कूल के पास ही है और यह दुर्गंध तीन चार बजे या दो चार बजे के आसपास आता है. -शिवप्रसाद साहू, ग्रामीण, खपराडीह

ग्रामीण शिवप्रसाद साहू ने यह भी बताया कि जिस दिन स्कूल में घटना घटी थी, इस दिन उसके बच्चे अश्वनी की भी तबियत बिगड़ी थी और 2 घंटे तक लगातार उल्टी हो रही थी जिसके बाद आनन फानन में तुरंत अस्पताल लेकर गया.

गांव वालों ने बताई परेशानी: गजेन्द्र वर्मा स्थानीय ने बताया गैस की समस्या हमारे गांव खपराडीह में विगत दो-तीन वर्ष से अधिक समय से है. पहले हवा का रुख खेत की तरफ ज्यादा होता था जिसकी वजह से बस्ती की तरफ नहीं आती थी. लेकिन महीना डेढ़ महीना से बस्ती तरफ भी आने लगा और बदबू काफी ज्यादा तेज आने लगा. इसके लिए हम ग्रामवासी 25 दिसंबर को आवेदन लिखे थे. इस बात की शिकायत लोगों ने एक निजी फैक्ट्री और पर्यावरण विभाग से की थी.

मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने क्या कहा ?: बलौदाबाजार जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर कल्याण कुरुर्वंशी ने बताया कि खपराडीह स्कूल में जिन बच्चों की तबीयत बिगड़ी उसमें से कुछ को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. कुछ को उल्टियां आ रही थी, तो कुछ को चक्कर आ रहे थे और वो बेहोश हो गए थे. जिनको सांस लेने में ज्यादा तकलीफ हो रही थी उनको जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. बाकी बच्चों को भाटापारा सिमगा और सुहेला में एडमिट कराकर उनका इलाज किया गया. तीन बच्चे की स्थिति ज्यादा खराब थी जो जिला अस्पताल में थे. वर्तमान में एक बच्ची बस यहां एडमिट है फिलहाल वह भी अभी ठीक है.

ऐसा कहा नहीं कहा सकता कि यह किस वजह से हुआ है. उस समय क्या कंडीशन थी. स्कूल के टीचर बता पाएंगे. अभी हमें अलग से सिम्टम्स तो ऐसे मिले नहीं है. जिसके कारण हम बता पाए कि किस वजह से हुआ है.- डॉक्टर कल्याण कुरुर्वंशी अस्थि रोग विशेषज्ञ

कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने एक्शन की कही बात: कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा ने इस मामले में कहां की प्रदूषण की वजह से जो बच्चों के उल्टी चक्कर और बेहोशी की शिकायत प्राप्त हुई है. उसकी जांच हो रही है. विष्णु देव साय की सरकार जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी. यदि कोई कंपनी गड़बड़ करती है तो उस पर कठोर कार्रवाई होगी.

कसडोल विधायक ने सरकार पर उठाए सवाल: कांग्रेस विधायक संदीप साहू ने प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि बीमार छात्र ठीक होने के बाद फिर बीमार पड़ रहे हैं. यह बड़ा गंभीर विषय है. इस पर सरकार को सोचना चाहिए. लीपापोती नहीं होनी चाहिए.

अब तक नहीं आई जांच रिपोर्ट: नोटिस की कॉपी और जांच रिपोर्ट अब तक जिला प्रशासन ने सार्वजनिक नहीं की है. हालांकि प्रशासन को ऐसी कोई समस्या गांव में नजर नहीं आती, न ही उनके पास किसी तरह की कोई शिकायत ही आई है. यहां तक कि पास के एक औद्योगिक प्लांट से लिए गए सैंपल की प्रशासन ने जांच भी करा ली है और उसकी रिपोर्ट में सब ठीक होने का आया है. प्रशासन को जांच में कुछ कमियां मिली जरूर हैं, जिसके लिए नोटिस जारी करने का दावा भी किया गया है. लेकिन नोटिस की कॉपी और जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है.

बलौदाबाजार में सांसद रुपकुमारी चौधरी करेंगी ध्वजारोहण, कलेक्टर, एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

निर्वाचन कार्य में बाधा डालने वाली प्रधान पाठक निलंबित, जिला निर्वाचन अधिकारी की कार्रवाई

बलौदाबाजार गैस लीक मामला: प्लांट का अल्टरनेट फ्यूल रिसोर्स सेंटर सील, खपराडीह स्कूल के 40 बच्चे हुए थे बीमार

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के खपराडीह गांव में लोग परेशान हैं. गांव के लोगों ने हाल ही में सांस लेने में दिक्कत और आंखों में दर्द और उल्टी दस्त, चक्कर आना जैसी बीमारियां की शिकायत की. लोगों ने इसके लिए गांव के पास ही एक निजी उद्योग को जिम्मेदार ठहराया. 22 जनवरी को लगभग 40 से ज्यादा बच्चों में यह सिम्टम्स देखा गया. खपराडीह गांव के और आसपास के गांव में कई लोग ने बीमार होने की शिकायत की. अस्पताल में भर्ती एक छात्रा अमरीका ध्रुव काफी परेशान हैं.

बीमार छात्रा ने क्या कहा?: अमेरिका ध्रुव ने बताया कि वह घटना वाले दिन से ही बलौदाबाजार जिला अस्पताल में एडमिट है. अभी वर्तमान में उसकी स्थिति सामान्य है लेकिन उसे चिंता है कि आगे और भी स्थिति खराब हो सकती है. उसने कहा कि अगर और देर होती तो शायद लो बच नहीं पाती. उसे सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी. घटना के बाद से मंत्री टंकराम वर्मा और कलेक्टर उसे देखने आए थे.

बलौदाबाजार के खपराडीह में कैसे हैं हालात ? (ETV BHARAT)

खपराडीह गांव के लोगों ने क्या कहा?: खपराडीह स्कूल में 40 बच्चे बीमार पड़ने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने इलाके के लोगों से बात की. हम उस गांव खपराडीह पहुंचे. लोगों ने कहा कि यह समस्या अभी की नहीं है. यह पिछले कई वर्षों से चली आ रही है. कई बार उन्हे इलाके में तेज दुर्गन्ध आती है, सांस लेने में दिक्कत होती है आंखों में जलन या आंखों का नहीं खुलना जैसे हालात बनते हैं.

सुबह-सुबह जब उठते हैं तो मुझे सुस्ती लगती है. आंखें भारी लगती हैं. यह समस्या तीन-चार महीने से है. अब यह ज्यादा हो रहा है, मेरा घर स्कूल के पास ही है और यह दुर्गंध तीन चार बजे या दो चार बजे के आसपास आता है. -शिवप्रसाद साहू, ग्रामीण, खपराडीह

ग्रामीण शिवप्रसाद साहू ने यह भी बताया कि जिस दिन स्कूल में घटना घटी थी, इस दिन उसके बच्चे अश्वनी की भी तबियत बिगड़ी थी और 2 घंटे तक लगातार उल्टी हो रही थी जिसके बाद आनन फानन में तुरंत अस्पताल लेकर गया.

गांव वालों ने बताई परेशानी: गजेन्द्र वर्मा स्थानीय ने बताया गैस की समस्या हमारे गांव खपराडीह में विगत दो-तीन वर्ष से अधिक समय से है. पहले हवा का रुख खेत की तरफ ज्यादा होता था जिसकी वजह से बस्ती की तरफ नहीं आती थी. लेकिन महीना डेढ़ महीना से बस्ती तरफ भी आने लगा और बदबू काफी ज्यादा तेज आने लगा. इसके लिए हम ग्रामवासी 25 दिसंबर को आवेदन लिखे थे. इस बात की शिकायत लोगों ने एक निजी फैक्ट्री और पर्यावरण विभाग से की थी.

मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने क्या कहा ?: बलौदाबाजार जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर कल्याण कुरुर्वंशी ने बताया कि खपराडीह स्कूल में जिन बच्चों की तबीयत बिगड़ी उसमें से कुछ को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. कुछ को उल्टियां आ रही थी, तो कुछ को चक्कर आ रहे थे और वो बेहोश हो गए थे. जिनको सांस लेने में ज्यादा तकलीफ हो रही थी उनको जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. बाकी बच्चों को भाटापारा सिमगा और सुहेला में एडमिट कराकर उनका इलाज किया गया. तीन बच्चे की स्थिति ज्यादा खराब थी जो जिला अस्पताल में थे. वर्तमान में एक बच्ची बस यहां एडमिट है फिलहाल वह भी अभी ठीक है.

ऐसा कहा नहीं कहा सकता कि यह किस वजह से हुआ है. उस समय क्या कंडीशन थी. स्कूल के टीचर बता पाएंगे. अभी हमें अलग से सिम्टम्स तो ऐसे मिले नहीं है. जिसके कारण हम बता पाए कि किस वजह से हुआ है.- डॉक्टर कल्याण कुरुर्वंशी अस्थि रोग विशेषज्ञ

कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने एक्शन की कही बात: कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा ने इस मामले में कहां की प्रदूषण की वजह से जो बच्चों के उल्टी चक्कर और बेहोशी की शिकायत प्राप्त हुई है. उसकी जांच हो रही है. विष्णु देव साय की सरकार जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी. यदि कोई कंपनी गड़बड़ करती है तो उस पर कठोर कार्रवाई होगी.

कसडोल विधायक ने सरकार पर उठाए सवाल: कांग्रेस विधायक संदीप साहू ने प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि बीमार छात्र ठीक होने के बाद फिर बीमार पड़ रहे हैं. यह बड़ा गंभीर विषय है. इस पर सरकार को सोचना चाहिए. लीपापोती नहीं होनी चाहिए.

अब तक नहीं आई जांच रिपोर्ट: नोटिस की कॉपी और जांच रिपोर्ट अब तक जिला प्रशासन ने सार्वजनिक नहीं की है. हालांकि प्रशासन को ऐसी कोई समस्या गांव में नजर नहीं आती, न ही उनके पास किसी तरह की कोई शिकायत ही आई है. यहां तक कि पास के एक औद्योगिक प्लांट से लिए गए सैंपल की प्रशासन ने जांच भी करा ली है और उसकी रिपोर्ट में सब ठीक होने का आया है. प्रशासन को जांच में कुछ कमियां मिली जरूर हैं, जिसके लिए नोटिस जारी करने का दावा भी किया गया है. लेकिन नोटिस की कॉपी और जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है.

बलौदाबाजार में सांसद रुपकुमारी चौधरी करेंगी ध्वजारोहण, कलेक्टर, एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

निर्वाचन कार्य में बाधा डालने वाली प्रधान पाठक निलंबित, जिला निर्वाचन अधिकारी की कार्रवाई

बलौदाबाजार गैस लीक मामला: प्लांट का अल्टरनेट फ्यूल रिसोर्स सेंटर सील, खपराडीह स्कूल के 40 बच्चे हुए थे बीमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.