ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में उड़ता पंजाब: 18 लाख की हेरोइन के साथ 6 इंटरस्टेट तस्कर गिरफ्तार, 2 महिला आरोपी - RAIPUR SMUGGLER ARREST

रायपुर पुलिस ने नशे के मामले में बड़ी कार्रवाई की है.

RAIPUR CRIME
रायपुर पुलिस (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 27, 2025, 10:41 AM IST

रायपुर: रायपुर पुलिस को मिले खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 6 इंटरस्टेट आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 4 आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं. दो आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं. पकड़े गए आरोपियों में 2 महिलाएं भी है.

नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस की रेड: इन 6 तस्करों की गिरफ्तारी रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से हुई है. पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुए अंतर्गत जेपी गार्डन के पास सरोना रेलवे स्टेशन रोड टाटीबंध से एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रायपुर के आमानाका थाना अंतर्गत स्थित होटल सिंघानिया प्रीमियम टाटीबंध में कमरा नंबर 205 से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. रायपुर के गुढ़ियारी थाना अंतर्गत दुर्गा चौक अशोक नगर गुढ़ियारी से 1 महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

Raipur Smuggler Arrest
रायपुर पुलिस ने 2 महिला आरोपियों को भी पकड़ा (ETV Bharat Chhattisgarh)

18 लाख से ज्यादा की हेरोइन जब्त: रायपुर पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था. तीन दिनों की छापामार कार्रवाई के दौरान इन 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से लगभग 200 ग्राम हेरोइन बरामद किया है. जिसकी कीमत 18 लाख 20 हजार 156 रुपए बताई जा रही है.

पंजाब से हेरोइन लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी: रायपुर रेंज के आईजी अमरेश कुमार मिश्रा ने बताया "पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को नशा के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर तीन दिनों तक छापामार कार्रवाई की. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 2 महिला आरोपी भी शामिल है. नशीली दवा हेरोइन पंजाब से लाकर रायपुर में खपाने का काम आरोपी करते थे."

Raipur Smuggler Arrest
पंजाब के रहने वाले 4 आरोपी (ETV Bharat Chhattisgarh)

आईजी ने बताया कि पकड़े गए 6 तस्करों में जगदीश सिंह जिला गुरदासपुर पंजाब, शीतल राजपूत जिला गुरदासपुर पंजाब, चरणजीत सिंह जिला गुरदासपुर पंजाब, जॉन मसीह जिला गुरदासपुर पंजाब, शाहिदा बेगम थाना गुढ़ियारी रायपुर, कश्मीर सिंह जलविहार कॉलोनी रायपुर के रहने वाले हैं. पंजाब के रहने वाले आरोपियों के ठिकानों और संपत्ति के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद पुलिस कुर्की की कार्रवाई करेगी. पकड़े गए आरोपियों के इनपुट के आधार पर आगे भी कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना है. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

पति ने पत्नी की हत्या कर बनाई झूठी कहानी, ऐसे हुआ खुलासा
कोरिया में कोयले की अवैध तस्करी, कोल माफिया कर रहा अवैध माइनिंग
तीन जीआरपी आरक्षकों की करोड़ों की संपत्ति जब्त, गांजा तस्करी मामले में हैं आरोपी

रायपुर: रायपुर पुलिस को मिले खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 6 इंटरस्टेट आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 4 आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं. दो आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं. पकड़े गए आरोपियों में 2 महिलाएं भी है.

नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस की रेड: इन 6 तस्करों की गिरफ्तारी रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से हुई है. पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुए अंतर्गत जेपी गार्डन के पास सरोना रेलवे स्टेशन रोड टाटीबंध से एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रायपुर के आमानाका थाना अंतर्गत स्थित होटल सिंघानिया प्रीमियम टाटीबंध में कमरा नंबर 205 से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. रायपुर के गुढ़ियारी थाना अंतर्गत दुर्गा चौक अशोक नगर गुढ़ियारी से 1 महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

Raipur Smuggler Arrest
रायपुर पुलिस ने 2 महिला आरोपियों को भी पकड़ा (ETV Bharat Chhattisgarh)

18 लाख से ज्यादा की हेरोइन जब्त: रायपुर पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था. तीन दिनों की छापामार कार्रवाई के दौरान इन 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से लगभग 200 ग्राम हेरोइन बरामद किया है. जिसकी कीमत 18 लाख 20 हजार 156 रुपए बताई जा रही है.

पंजाब से हेरोइन लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी: रायपुर रेंज के आईजी अमरेश कुमार मिश्रा ने बताया "पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को नशा के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर तीन दिनों तक छापामार कार्रवाई की. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 2 महिला आरोपी भी शामिल है. नशीली दवा हेरोइन पंजाब से लाकर रायपुर में खपाने का काम आरोपी करते थे."

Raipur Smuggler Arrest
पंजाब के रहने वाले 4 आरोपी (ETV Bharat Chhattisgarh)

आईजी ने बताया कि पकड़े गए 6 तस्करों में जगदीश सिंह जिला गुरदासपुर पंजाब, शीतल राजपूत जिला गुरदासपुर पंजाब, चरणजीत सिंह जिला गुरदासपुर पंजाब, जॉन मसीह जिला गुरदासपुर पंजाब, शाहिदा बेगम थाना गुढ़ियारी रायपुर, कश्मीर सिंह जलविहार कॉलोनी रायपुर के रहने वाले हैं. पंजाब के रहने वाले आरोपियों के ठिकानों और संपत्ति के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद पुलिस कुर्की की कार्रवाई करेगी. पकड़े गए आरोपियों के इनपुट के आधार पर आगे भी कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना है. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

पति ने पत्नी की हत्या कर बनाई झूठी कहानी, ऐसे हुआ खुलासा
कोरिया में कोयले की अवैध तस्करी, कोल माफिया कर रहा अवैध माइनिंग
तीन जीआरपी आरक्षकों की करोड़ों की संपत्ति जब्त, गांजा तस्करी मामले में हैं आरोपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.