कोटा.जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA Counselling 2024) जोसा की ओर से आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी और जीएफआईटी सहित अन्य शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है. इसके मॉक सीट अलॉटमेंट सेकंड का परिणाम सोमवार को जारी किया गया है. इस मॉक सीट एलोकेशन में 1 लाख 81 हजार 370 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. इन कैंडिडेट को 2 करोड़ 20 लाख 44 हजार 300 चॉइस को शामिल कर आवंटन दिया गया है.
इस पर निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि यदि विद्यार्थी दिए गए समय में अपनी भरी हुई कॉलेज चॉइस को लॉक नहीं कर पाते हैं तो उनकी अंतिम सेव चॉइस ऑटो लॉक हो जाती है. इसके तहत 121 कॉलेजों की 59 हजार 917 सीटों के लिए करवाई जा रही इस काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग 18 जून शाम 5 बजे तक है, जिसमें कैंडिडेट को 121 कॉलेजों की 865 ब्रांचेज की च्वाइसेज भर सकते हैं.