राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

दूसरा मॉक सीट अलॉटमेंट जारी, 1 लाख 81 हजार कैंडिडेट हुए शामिल, स्टूडेंट्स रखें इन बातों का विशेष ध्यान - JoSAA Counselling 2024 - JOSAA COUNSELLING 2024

JoSAA Counselling 2024, जोसा काउंसलिंग के दूसरे मॉक सीट एलोकेशन में 1 लाख 81 हजार 370 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. इन कैंडिडेट को 2 करोड़ 20 लाख 44 हजार 300 चॉइस को शामिल कर आवंटन दिया गया है. कैंडिडेट 18 जून शाम 5 बजे तक अपनी चॉइस फील कर सकेंगे. वहीं, पहले राउंड के सीट अलॉटमेंट का परिणाम 20 जून को जारी होगा.

JoSAA Counselling 2024
दूसरा मॉक सीट अलॉटमेंट जारी (ETV BHARAT KOTA)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 17, 2024, 4:25 PM IST

कोटा.जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA Counselling 2024) जोसा की ओर से आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी और जीएफआईटी सहित अन्य शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है. इसके मॉक सीट अलॉटमेंट सेकंड का परिणाम सोमवार को जारी किया गया है. इस मॉक सीट एलोकेशन में 1 लाख 81 हजार 370 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. इन कैंडिडेट को 2 करोड़ 20 लाख 44 हजार 300 चॉइस को शामिल कर आवंटन दिया गया है.

इस पर निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि यदि विद्यार्थी दिए गए समय में अपनी भरी हुई कॉलेज चॉइस को लॉक नहीं कर पाते हैं तो उनकी अंतिम सेव चॉइस ऑटो लॉक हो जाती है. इसके तहत 121 कॉलेजों की 59 हजार 917 सीटों के लिए करवाई जा रही इस काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग 18 जून शाम 5 बजे तक है, जिसमें कैंडिडेट को 121 कॉलेजों की 865 ब्रांचेज की च्वाइसेज भर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें -मॉक सीट अलॉटमेंट में 1.56 लाख कैंडिडेट ने भरी 1.68 करोड़ चॉइस, अब क्या करें कैंडिडेट यहां पढ़ें - JoSAA Counselling 2024

पहला आवंटन 20 जून को :एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस साल भी आईआईटी व एनआईटी में प्रवेश के लिए प्रथम राउंड का सीट आवंटन 20 जून सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा. प्रथम राउंड सीट आवंटन के बाद विद्यार्थियों को 20 से 24 जून के बीच ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. ऑनलाइन रिपोर्टिंग में स्टूडेंट्स को सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा कर सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा. जोसा उनके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई कर उनकी आवंटित सीट कंफर्म कर देगी. अपलोड किए जाने वाले कैटेगरी दस्तावेजों में ओबीसी व ईडब्ल्यूएस का सर्टिफिकेट 1 अप्रैल, 2024 के बाद का होना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details