मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 309 अंकों की गिरावट के साथ 77,550.84 पर ओपन हुआ. एनएसई पर निफ्टी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 23,473.40 पर खुला.
शुक्रवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 197 अंकों की गिरावट के साथ 77,860.19 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 23,561.10 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर टाटा स्टील, भारती एयरटेल, ट्रेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि ओएनजीसी, आईटीसी, ब्रिटानिया, एसबीआई, अडाणी पोर्ट्स के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में मामूली बढ़त रही, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट आई. सेक्टोरल फ्रंट पर, निफ्टी मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही, जबकि पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मीडिया, ऑयल एंड गैस में 1 फीसदी की गिरावट आई.
आरबीआई ने धीमी होती अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए मई 2020 के बाद पहली बार शुक्रवार को अपनी प्रमुख रेपो दर में कटौती की, जिसके चार साल में सबसे कम दर से बढ़ने का अनुमान है. दर में कटौती का उद्देश्य तरलता बढ़ाना और मांग में कमी के कारण खर्च को प्रोत्साहित करना है.