बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने पूर्णिया सांसद के पिता को दी श्रद्धांजलि, बोले- 'राजनीतिक बातें राजनीतिक मैदान में' - MP Pappu Yadav - MP PAPPU YADAV

Pappu Yadav : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्रनारायण यादव के निधन के बाद त्रयोदशी कार्यक्रम में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल हुए. इस दौरान वह काफी भावुक दिखे. पढ़ें पूरी खबर-

पप्पू यादव के पिता की त्रयोदशी में शामिल हुए हेमंत सोरेन
पप्पू यादव के पिता की त्रयोदशी में शामिल हुए हेमंत सोरेन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 29, 2024, 10:06 PM IST

Updated : Sep 29, 2024, 10:23 PM IST

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में आज पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्रनारायण यादव के निधन के बाद शांति भोज का आयोजन हुआ. पूर्णिया रंगभूमि मैदान में चले इस कार्यक्रम में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल हुए. इस मौके पर खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह, भू राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल भी प्रार्थना सभा में पहुंचे थे. सांसद के दिवंगत पिता को सभी ने श्रद्धांजलि दी.

झारखंड के सीएम भी हुए शामिल: वहीं पप्पू यादव ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर कहा कि हेमंत जी मेरे दिल की गहराइयों में हैं और उनसे भाई वाला संबंध है. मुख्यमंत्री ने सांसद के दिवंगत पिता के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. हेमंत सोरेन जब मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने कहा कि इस वक्त वे व्यक्तिगत रिश्ते से पूर्णिया आए हैं. कोई राजनीतिक बयान नहीं देंगे.

पप्पू यादव के पिता की त्रयोदशी में शामिल हुए हेमंत सोरेन (ETV Bharat)

''आज हम पप्पू यादव के पिता की दिवंगत आत्मा को शांति मिले इसके लिए हम लोग यहां आए हुए हैं. बाकी राजनीतिक बातें राजनीतिक मैदान में होंगी.''- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड

लंबी बीमारी से हुआ था निधन: बता दें कि पप्पू यादव के पिता चंद्रनारायण यादव का निधन लंबी बीमारी के कारण हुआ था. 3 सितंबर से उनका इलाज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था लेकिन तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें पटना एम्स लाया गया था जहां 83 साल के उम्र में उनका निधन हो गया. पप्पू यादव मूर रूप से मधेपुरा जिले के मुरलीगंज स्थित खुर्दा गांव के रहने वाले हैं.

पप्पू यादव के साथ हेमंत सोरेन (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 29, 2024, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details