ETV Bharat / bharat

भाजपा के चाणक्य का बिहार दौरा, खरमास में करेंगे चुनावी अभियान की शुरुआत - HM AMIT SHAH BIHAR VISIT

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6 जनवरी को बिहार आएंगे, जहां वे 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी और एनडीए की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

Etv Bharat
6 जनवरी को पटना पहुंचेंगे अमित शाह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2024, 5:29 PM IST

पटना : नए साल के पहले सप्ताह में भाजपा बिहार में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति तैयार करने के उद्देश्य से बिहार दौरे पर आ रहे हैं. यह अभियान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) मिशन 2025 के तहत होगा, जिसे अमित शाह की अगुवाई में शुरू किया जाएगा.

6 जनवरी को पटना पहुंचेंगे अमित शाह : गृह मंत्री अमित शाह 6 जनवरी को बिहार आएंगे और इस दौरान पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. उनकी यात्रा का उद्देश्य बिहार में भाजपा की विधानसभा वार स्थिति की समीक्षा करना और आगामी चुनाव के लिए रणनीति तैयार करना है. अमित शाह के पटना आगमन से पहले, पार्टी नेताओं की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

अमित शाह का बिहार दौरा (ETV Bharat)

खरमास से पहले मिशन 2025 का आगाज : खरमास (14 जनवरी) से पहले ही अमित शाह बिहार पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. 5 जनवरी को उनकी पटना में पहुंचने की उम्मीद है, और इस दिन वे सुशील मोदी की जयंती के मौके पर पार्टी की विभिन्न गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. इसके बाद 6 जनवरी को गृह मंत्री बिहार में भाजपा के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे.

सहयोगी दलों के साथ बैठक और चुनावी रणनीति पर चर्चा : अमित शाह के पटना प्रवास के दौरान सहयोगी दलों के नेताओं से भी मुलाकात हो सकती है. इस दौरान वे एनडीए की एकजुटता को मजबूत करने और विपक्ष के खिलाफ आक्रामक प्रचार की रणनीति पर चर्चा करेंगे. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू ने इस बात का संकेत दिया है कि यह चुनावी साल है और पार्टी पूरी तरह से चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है.

अमित शाह का बिहार दौरा
अमित शाह का बिहार दौरा (ETV Bharat)

संभावित समीक्षा और सदस्यता अभियान की रणनीति : इसके अलावा, अमित शाह के बिहार दौरे के दौरान भाजपा के सदस्यता अभियान की समीक्षा भी की जा सकती है. गृह मंत्री पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए और भी रणनीतियां तैयार की जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें-

पटना : नए साल के पहले सप्ताह में भाजपा बिहार में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति तैयार करने के उद्देश्य से बिहार दौरे पर आ रहे हैं. यह अभियान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) मिशन 2025 के तहत होगा, जिसे अमित शाह की अगुवाई में शुरू किया जाएगा.

6 जनवरी को पटना पहुंचेंगे अमित शाह : गृह मंत्री अमित शाह 6 जनवरी को बिहार आएंगे और इस दौरान पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. उनकी यात्रा का उद्देश्य बिहार में भाजपा की विधानसभा वार स्थिति की समीक्षा करना और आगामी चुनाव के लिए रणनीति तैयार करना है. अमित शाह के पटना आगमन से पहले, पार्टी नेताओं की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

अमित शाह का बिहार दौरा (ETV Bharat)

खरमास से पहले मिशन 2025 का आगाज : खरमास (14 जनवरी) से पहले ही अमित शाह बिहार पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. 5 जनवरी को उनकी पटना में पहुंचने की उम्मीद है, और इस दिन वे सुशील मोदी की जयंती के मौके पर पार्टी की विभिन्न गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. इसके बाद 6 जनवरी को गृह मंत्री बिहार में भाजपा के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे.

सहयोगी दलों के साथ बैठक और चुनावी रणनीति पर चर्चा : अमित शाह के पटना प्रवास के दौरान सहयोगी दलों के नेताओं से भी मुलाकात हो सकती है. इस दौरान वे एनडीए की एकजुटता को मजबूत करने और विपक्ष के खिलाफ आक्रामक प्रचार की रणनीति पर चर्चा करेंगे. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू ने इस बात का संकेत दिया है कि यह चुनावी साल है और पार्टी पूरी तरह से चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है.

अमित शाह का बिहार दौरा
अमित शाह का बिहार दौरा (ETV Bharat)

संभावित समीक्षा और सदस्यता अभियान की रणनीति : इसके अलावा, अमित शाह के बिहार दौरे के दौरान भाजपा के सदस्यता अभियान की समीक्षा भी की जा सकती है. गृह मंत्री पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए और भी रणनीतियां तैयार की जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.