ETV Bharat / bharat

ई तो गजबे हो गया! बिहार में ड्राइवर और गार्ड ड्यूटी खत्म कर ट्रेन को जंजीर से बांधा, रेलवे में मच गई खलबली - TRAIN CHAINED

बिहार के बाढ़ में ड्यूटी पूरा करने के बाद ड्राइवर और गार्ड ट्रेन को पटरी में जंजीर से बांध दिया और घर चले गए.

ट्रेन को जंजीस से बांधा
ट्रेन को जंजीस से बांधा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 23, 2025, 10:46 PM IST

नालंदा: बिहार में एक अनोखा मामला सामने आया है. जब ड्यूटी पूरी होने के बाद ड्राइवर और गार्ड ने ट्रेन को पटरी पर जंजीर से बांध दिया. इससे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया और अन्य ट्रेनों को दूसरे प्लेटफॉर्म पर लगाना पड़ा. रेलवे प्रशासन अब इस घटना की जांच में जुट गई है.

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन जंजीर से बंधी: यह मामला बिहार के भागलपुर-पटना रेल रूट के बाढ़ रेलवे स्टेशन का है. बताया जाता है कि जब मालगाड़ी के ड्राइवर और गार्ड ने अपनी आठ घंटे की ड्यूटी पूरी कर ली तो मालगाड़ी को प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ा किया और दोनों रवाना हो गए. इस दौरान ट्रेन को जंजीर से बांध दिया.

गुड्स ट्रेन
गुड्स ट्रेन (ETV Bharat)

सुरक्षा कारणों से लगाया गया जंजीर: दरअसल,शनिवार शाम करीब 4 बजे यह मालगाड़ी बाढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. प्लेटफार्म नंबर 2 पर आने के बाद ट्रेन को खड़ा कर ड्राइवर और गार्ड वहां से चले गए. जब रेलवे कर्मियों से इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेन को जंजीर से बांधा गया था.

ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव: मेन लाइन पर मालगाड़ी खड़ी रहने के कारण प्लेटफार्म नंबर दो पर आने वाली अन्य ट्रेनों का प्लेटफॉर्म बदला गया और उन्हें दूसरे प्लेटफॉर्म पर लाया गया. इससे यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ा. हालांकि इस तरह की स्थिति कब से बनी हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो पाई है. रेलवे प्रशासन की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है.

मालगाड़ी
मालगाड़ी (ETV Bharat)

ब्रेक वैन के पहिए में ओट लगा दिया: गुड्स ट्रेन के चालक ने बताया कि "आठ घंटे ड्यूटी पूरा करने के बाद ट्रेन को बाढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर खड़ी कर दी. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन के पहिये में जंजीर बांध दी." मालगाड़ी के ड्राइवर ने गार्ड ब्रेक वैन के पहिये में ओट लगा दिया और एक बड़े जंजीर से रेलवे पटरी में बांधकर ट्रेन को छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें

मुजफ्फरपुर में रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कबाड़ की दुकान से 13 बोरी रेल इंजन के पार्ट्स बरामद

जमुई में 1 इंच काट डाली रेल की पटरी, टला बड़ा हादसा, धीरे-धीरे गुजारी गई ट्रेन

'युवक के ऊपर से 100 किमी की रफ्तार से गुजरी ट्रेन', Reels बनाने वाले को ढूंढ रही पुलिस

नालंदा: बिहार में एक अनोखा मामला सामने आया है. जब ड्यूटी पूरी होने के बाद ड्राइवर और गार्ड ने ट्रेन को पटरी पर जंजीर से बांध दिया. इससे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया और अन्य ट्रेनों को दूसरे प्लेटफॉर्म पर लगाना पड़ा. रेलवे प्रशासन अब इस घटना की जांच में जुट गई है.

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन जंजीर से बंधी: यह मामला बिहार के भागलपुर-पटना रेल रूट के बाढ़ रेलवे स्टेशन का है. बताया जाता है कि जब मालगाड़ी के ड्राइवर और गार्ड ने अपनी आठ घंटे की ड्यूटी पूरी कर ली तो मालगाड़ी को प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ा किया और दोनों रवाना हो गए. इस दौरान ट्रेन को जंजीर से बांध दिया.

गुड्स ट्रेन
गुड्स ट्रेन (ETV Bharat)

सुरक्षा कारणों से लगाया गया जंजीर: दरअसल,शनिवार शाम करीब 4 बजे यह मालगाड़ी बाढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. प्लेटफार्म नंबर 2 पर आने के बाद ट्रेन को खड़ा कर ड्राइवर और गार्ड वहां से चले गए. जब रेलवे कर्मियों से इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेन को जंजीर से बांधा गया था.

ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव: मेन लाइन पर मालगाड़ी खड़ी रहने के कारण प्लेटफार्म नंबर दो पर आने वाली अन्य ट्रेनों का प्लेटफॉर्म बदला गया और उन्हें दूसरे प्लेटफॉर्म पर लाया गया. इससे यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ा. हालांकि इस तरह की स्थिति कब से बनी हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो पाई है. रेलवे प्रशासन की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है.

मालगाड़ी
मालगाड़ी (ETV Bharat)

ब्रेक वैन के पहिए में ओट लगा दिया: गुड्स ट्रेन के चालक ने बताया कि "आठ घंटे ड्यूटी पूरा करने के बाद ट्रेन को बाढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर खड़ी कर दी. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन के पहिये में जंजीर बांध दी." मालगाड़ी के ड्राइवर ने गार्ड ब्रेक वैन के पहिये में ओट लगा दिया और एक बड़े जंजीर से रेलवे पटरी में बांधकर ट्रेन को छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें

मुजफ्फरपुर में रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कबाड़ की दुकान से 13 बोरी रेल इंजन के पार्ट्स बरामद

जमुई में 1 इंच काट डाली रेल की पटरी, टला बड़ा हादसा, धीरे-धीरे गुजारी गई ट्रेन

'युवक के ऊपर से 100 किमी की रफ्तार से गुजरी ट्रेन', Reels बनाने वाले को ढूंढ रही पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.