ETV Bharat / state

घर से खींचकर कर दी थी हत्या, 10 साल बाद बिहार का कुख्यात बिफन गिरफ्तार - GAYA POLICE

बिहार का कुख्यात बिफन यादव गिरफ्तार हो गया है. 10 साल पहले एक ग्रामीण की घर से खींचकर हत्या कर दी थी.

Bifan Yadav In Gaya
बिहार का कुख्यात बिफन यादव गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 23, 2025, 10:45 PM IST

गया: बिहार के गया का कुख्यात बिफन यादव गिरफ्तार हो गया है. पिछले 10 वर्षों से सुरक्षा बलों की टीम इसकी तलाश कर रही थी. किंतु यह गिरफ्त में नहीं आ रहा था. नक्सली बिफन यादव की गिरफ्तारी को गया पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है.

हत्या मामले में था फरार: गया पुलिस के मुताबिक वर्ष 2014 में नक्सलियों ने डुमरिया थाना अंतर्गत इलाके से एक घर में घुसकर ग्रामीण को अगवा कर लिया था. अगवा करने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद इस नक्सली की तलाश सुरक्षा बलों की टीम कर रही थी.

पुलिस ने घर से दबोचा: पुलिस को सूचना मिली थी कि बिफन यादव घर आया हुआ है. एसएसबी 29वीं वाहिनी सी समवाय डुमरिया, एसटीएफ और भदवर, छकरबंधा, डुमरिया पुलिस के द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई. छकरबंधा में घेराबंदी कर कुख्यात नक्सली बिफन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद इसे डुमरिया थाना को सौंप दिया गया है.

4 नक्सलियों की हो चुकी है गिरफ्तारी: पुलिस के अनुसार इसके खिलाफ डुमरिया थाना कांड संख्या 56/13 और 111/14 दर्ज है. बता दें कि 2014 की हत्याकांड में चार नक्सलियों की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है. अब कुख्यात बिफन यादव को दस वर्षों के बाद गिरफ्तार किया गया. अन्य फरार चल रहे नक्सलियों की तलाश में छापेमारी जारी है.

"वांछित नक्सली बिफन यादव की गिरफ्तारी हुई है. यह पिछले 10 वर्षों से फरार चल रहा था. एसएसबी, एसटीएफ और पुलिस की टीम की संयुक्त कार्रवाई में इसकी गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तारी के बाद इसे डुमरिया थाना को सौंप दिया गया है." -हरे कृष्णा गुप्ता, कमांडेंट, एसएसबी

ये भी पढ़ें: बिहार में मिला हवाला का 1 करोड़ 6 लाख रुपया कैश, राजस्थान का शख्स गिरफ्तार

गया: बिहार के गया का कुख्यात बिफन यादव गिरफ्तार हो गया है. पिछले 10 वर्षों से सुरक्षा बलों की टीम इसकी तलाश कर रही थी. किंतु यह गिरफ्त में नहीं आ रहा था. नक्सली बिफन यादव की गिरफ्तारी को गया पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है.

हत्या मामले में था फरार: गया पुलिस के मुताबिक वर्ष 2014 में नक्सलियों ने डुमरिया थाना अंतर्गत इलाके से एक घर में घुसकर ग्रामीण को अगवा कर लिया था. अगवा करने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद इस नक्सली की तलाश सुरक्षा बलों की टीम कर रही थी.

पुलिस ने घर से दबोचा: पुलिस को सूचना मिली थी कि बिफन यादव घर आया हुआ है. एसएसबी 29वीं वाहिनी सी समवाय डुमरिया, एसटीएफ और भदवर, छकरबंधा, डुमरिया पुलिस के द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई. छकरबंधा में घेराबंदी कर कुख्यात नक्सली बिफन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद इसे डुमरिया थाना को सौंप दिया गया है.

4 नक्सलियों की हो चुकी है गिरफ्तारी: पुलिस के अनुसार इसके खिलाफ डुमरिया थाना कांड संख्या 56/13 और 111/14 दर्ज है. बता दें कि 2014 की हत्याकांड में चार नक्सलियों की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है. अब कुख्यात बिफन यादव को दस वर्षों के बाद गिरफ्तार किया गया. अन्य फरार चल रहे नक्सलियों की तलाश में छापेमारी जारी है.

"वांछित नक्सली बिफन यादव की गिरफ्तारी हुई है. यह पिछले 10 वर्षों से फरार चल रहा था. एसएसबी, एसटीएफ और पुलिस की टीम की संयुक्त कार्रवाई में इसकी गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तारी के बाद इसे डुमरिया थाना को सौंप दिया गया है." -हरे कृष्णा गुप्ता, कमांडेंट, एसएसबी

ये भी पढ़ें: बिहार में मिला हवाला का 1 करोड़ 6 लाख रुपया कैश, राजस्थान का शख्स गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.