रोहतास: बिहार के रोहतास में रविवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने पूरी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की सोमवार से शुरू होने वाली प्रगति यात्रा को लेकर कहा कि उन्हें यात्रा पर निकलने दीजिए. वह इसी तरह यात्रा पर निकलते रहते हैं. इसका कोई मायने नहीं है.
'नीतीश की चुनावी पर्यटन यात्रा है': वहीं राजद के बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश कुमार की कल यानी सोमवार से शुरू होने वाले यात्रा पर सवाल खड़े किए हैं. कहा है कि यह उनकी चुनावी पर्यटन यात्रा है. आज एनडीए में नीतीश कुमार अपने भूमिका को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. अमित शाह कह रहे हैं कि चुनाव के बाद नेता चुना जाएगा.
बिहार के प्रगति से कोई लेना-देना नहीं: सुधाकर सिंह सोमवार से शुरू होने वाली प्रगति यात्रा को लेकर कहा कि इस यात्रा का बिहार के प्रगति से कोई लेना-देना नहीं है. नीतीश कुमार अपनी राजनीतिक पर्यटन एवं एनडीए में अपनी भूमिका को मजबूत करने के लिए यात्रा पर निकल रहे हैं.
नीतीश भी नाम बदलने में विश्वास करने लगे हैं: वहीं अपने यात्रा का नाम बदलने पर भी सुधाकर सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के साथ रहने के कारण नीतीश कुमार में यह विसंगति आ गई है. नीतीश कुमार भी नाम बदलने में विश्वास करने लगे हैं. देश में कई योजनाओं कार्यक्रम में जगह का नाम बदलते रहते हैं. यह सब मीडिया की हेडलाइन में बने रहने का शगुफा है.
"वर्तमान में नीतीश कुमार के किसी यात्रा का विकास से कोई सरकार नहीं है. यह शुद्ध रूप से राजनीतिक पर्यटन है. भाजपा के साथ रहने के कारण नीतीश कुमार में यह विसंगति आ गई है कि वह भी नाम बदलने में विश्वास करने लगे हैं.: -सुधाकर सिंह, आरजेडी सांसद, बक्सर
शादी समारोह में रोहतास पहुंच लालू यादव: दअरसल दावथ के बभनौल में लालू प्रसाद राजद नेता अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष कबूल खान के पुत्र के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने लालू प्रसाद यादव बभनान पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, सांसद सुधाकर सिंह, विधायक राजेश गुप्ता आदि साथ थे.
ये भी पढ़ें
- 'आंबेडकर पर टिपप्णी सुन हंस रहे थे जीतन राम मांझी और चिराग पासवान', RJD ने बोला हमला
- 'बाबा साहब आंबेडकर भगवान हैं', बोले लालू- अमित शाह को संन्यास ले लेना चाहिए
- 'लालू यादव शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से भी बीमार', आपत्तिजनक टिप्पणी पर NDA ने RJD अध्यक्ष को घेरा
- '7 बेटियों के पिता लालू यादव महिलाओं से माफी मांगें', JDU महिला प्रकोष्ठ का प्रतिरोध मार्च