ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में बवाल, पुलिस कस्टडी में मौत के बाद थाने में तोड़फोड़, थानेदार समेत 3 निलंबित - DEATH IN MUZAFFARPUR POLICE CUSTODY

मुजफ्फरपुर में हाजत में बंदी की मौत के बाद बवाल हो रहा है. SSP ने कार्रवाई करते हुए थानेदार समेत तीन को सस्पेंड किया.

DEATH IN MUZAFFARPUR POLICE CUSTODY
मुजफ्फरपुर में कैदी की मौत पर बवाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 6, 2025, 1:21 PM IST

Updated : Feb 6, 2025, 1:39 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में थाने में कैदी की मौत मामले में एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. थानेदार सुधाकर पांडे समेत तीन लोगों पर एक्शन लेते हुए एसएसपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि कांटी थाने के हाजत में कैदी की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है. मृतक के परिजन और कलवारी गांव के लोग हंगामा कर रहे हैं.

पुलिस कस्टडी में मौत मामले पर बवाल: दरअसल, मुजफ्फरपुर में कांटी थाना पुलिस कस्टडी में युवक की हाजत में मौत के बाद कोहराम मच गया है. कांटी थाना के हाजत में कलवारी गांव के युवक शिवम कुमार झा की संदिग्ध स्थिति में बुधवार की रात मौत हो गई. पुलिस हिरासत में मौत पर सवाल उठ रहे हैं. शिवम के परिजन और कलवारी गांव के लोग हंगामा कर रहे हैं.

DEATH IN MUZAFFARPUR POLICE CUSTODY
मुजफ्फरपुर में बवाल (ETV Bharat)

पुलिस ने बताया आत्महत्या का मामला: पूरे मामले में कांटी पुलिस का कहना है कि हाजत में युवक ने आत्महत्या की है. हालांकि परिजनों का कहना है कि बाइक चोरी के संदेह में पुलिस ने दो दिन पहले शिवम को उठाया था. उसके दो दोस्त भी उठाये गए थे. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही थी.

"सीसीटीवी देखने से प्रतीत होता है कि शिवम झा जो हाजत में बंद थे, उन्होंने आत्महत्या की है. प्रथम दृष्ट्या पाया गया है कि ओडी ऑफिसर और कांस्टेबल की लापरवाही थी. उसके अलावा थानाध्यक्ष की लापरवाही भी प्रथम दृष्ट्या प्रतीत हो रही है. तीनों को सस्पेंड किया गया है. पुलिस कस्टडी में मौत का मामला है इसलिए हम एनएचआरसी और सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन को फॉलो कर रहे हैं."- सुशील कुमार, एसपी

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस की पिटाई से मौत हुई है. पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में कलवारी और आसपास के कई गांवों के लोग थाना पर पहुंच गए. आक्रोशित लोगों ने थाना पर हंगामा किया और वरीय अधिकारी से मामले की जांच करने की मांग की गई है.

कांटी थाने में तोड़फोड़: इस दौरान गुस्साए लोगों ने थाने में तोड़फोड़ भी की है. हालात बिगड़ता देख वरीय पुलिस अधिकारी कांटी थाना पहुंच गए और अपने स्तर से कांड की जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि शव का मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जख्म प्रतिवेदन बनेगा. वीडियोग्राफी कराई जाएगी और डॉक्टर की टीम वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमॉर्टम करेगी. एफएसएल की टीम भी कांटी थाना पहुंची है.

DEATH IN MUZAFFARPUR POLICE CUSTODY
पुलिस कस्टडी में मौत के बाद परिजनों में कोहराम (ETV Bharat)

पुलिस कर रही कैंप: घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी विद्या सागर के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है. इधर माहौल को देखते हुए मौके पर सिटी एसपी, ग्रामीण, एसपी, नगर डीएसपी, पश्चमी डीएसपी के साथ एसएसबी और जिला पुलिस कैम्प कर रही है.

ये भी पढ़ें

नालंदा में पुलिस कस्टडी में युवक ने की खुदकुशी, थानाध्यक्ष ने कहा- तबीयत बिगड़ने से हुई मौत - Suicide In Nalanda

समस्तीपुर में पुलिस कस्टडी में कैदी की मौत, परिजनों ने मारपीट का लगाया आरोप

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में थाने में कैदी की मौत मामले में एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. थानेदार सुधाकर पांडे समेत तीन लोगों पर एक्शन लेते हुए एसएसपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि कांटी थाने के हाजत में कैदी की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है. मृतक के परिजन और कलवारी गांव के लोग हंगामा कर रहे हैं.

पुलिस कस्टडी में मौत मामले पर बवाल: दरअसल, मुजफ्फरपुर में कांटी थाना पुलिस कस्टडी में युवक की हाजत में मौत के बाद कोहराम मच गया है. कांटी थाना के हाजत में कलवारी गांव के युवक शिवम कुमार झा की संदिग्ध स्थिति में बुधवार की रात मौत हो गई. पुलिस हिरासत में मौत पर सवाल उठ रहे हैं. शिवम के परिजन और कलवारी गांव के लोग हंगामा कर रहे हैं.

DEATH IN MUZAFFARPUR POLICE CUSTODY
मुजफ्फरपुर में बवाल (ETV Bharat)

पुलिस ने बताया आत्महत्या का मामला: पूरे मामले में कांटी पुलिस का कहना है कि हाजत में युवक ने आत्महत्या की है. हालांकि परिजनों का कहना है कि बाइक चोरी के संदेह में पुलिस ने दो दिन पहले शिवम को उठाया था. उसके दो दोस्त भी उठाये गए थे. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही थी.

"सीसीटीवी देखने से प्रतीत होता है कि शिवम झा जो हाजत में बंद थे, उन्होंने आत्महत्या की है. प्रथम दृष्ट्या पाया गया है कि ओडी ऑफिसर और कांस्टेबल की लापरवाही थी. उसके अलावा थानाध्यक्ष की लापरवाही भी प्रथम दृष्ट्या प्रतीत हो रही है. तीनों को सस्पेंड किया गया है. पुलिस कस्टडी में मौत का मामला है इसलिए हम एनएचआरसी और सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन को फॉलो कर रहे हैं."- सुशील कुमार, एसपी

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस की पिटाई से मौत हुई है. पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में कलवारी और आसपास के कई गांवों के लोग थाना पर पहुंच गए. आक्रोशित लोगों ने थाना पर हंगामा किया और वरीय अधिकारी से मामले की जांच करने की मांग की गई है.

कांटी थाने में तोड़फोड़: इस दौरान गुस्साए लोगों ने थाने में तोड़फोड़ भी की है. हालात बिगड़ता देख वरीय पुलिस अधिकारी कांटी थाना पहुंच गए और अपने स्तर से कांड की जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि शव का मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जख्म प्रतिवेदन बनेगा. वीडियोग्राफी कराई जाएगी और डॉक्टर की टीम वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमॉर्टम करेगी. एफएसएल की टीम भी कांटी थाना पहुंची है.

DEATH IN MUZAFFARPUR POLICE CUSTODY
पुलिस कस्टडी में मौत के बाद परिजनों में कोहराम (ETV Bharat)

पुलिस कर रही कैंप: घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी विद्या सागर के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है. इधर माहौल को देखते हुए मौके पर सिटी एसपी, ग्रामीण, एसपी, नगर डीएसपी, पश्चमी डीएसपी के साथ एसएसबी और जिला पुलिस कैम्प कर रही है.

ये भी पढ़ें

नालंदा में पुलिस कस्टडी में युवक ने की खुदकुशी, थानाध्यक्ष ने कहा- तबीयत बिगड़ने से हुई मौत - Suicide In Nalanda

समस्तीपुर में पुलिस कस्टडी में कैदी की मौत, परिजनों ने मारपीट का लगाया आरोप

Last Updated : Feb 6, 2025, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.