रोहतास : कड़े कानून बनने के बाद भी महिलाओं पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बिहार के रोहतास का है. जहां एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. घटना बड्डी इलाके की है.
रोहतास में महिला की हत्या : मिली जानकारी के मुताबिक, बड्डी थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में 27 वर्षीय महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई है. मृत महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के मामा विनोद भगत ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया.
![WOMAN MURDER IN ROHTAS](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-02-2025/23486784_rohtas.jpg)
''आरती को दहेज के लिए पहले से ही प्रताड़ित किया जा रहा था. मायके वालों की ओर से एक बाइक भी दी गई थी. फिर भी आरती को परेशान किया जा रहा था. अब उनकी मांग पूरी नही हुई तो हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. उसके मुंह और नाक से खून निकल रहा था. इसके बाद हमलोगों ने पुलिस को सूचना दी.''- विनोद भगत, मृतका के मामा
आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. इसके साथ ही मृतका आरती देवी के पति विजय शंकर माली को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.
''परिजनों की लिखित शिकायत पर मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले में मृतका के आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- रौशन कुमार, एसपी, रोहतास
दो बच्चों की मां थी आरती देवी : बताया जाता है कि, मृत महिला कैमूर जिला के चैनपुर थाना के भदारी गांव की रहने वाली थी. वर्ष 2020 में उसकी शादी बड्डी थाना के आलमपुर के रहने वाले विजय शंकर माली से हुई थी. मृतका का 2 साल का एक पुत्र तथा 9 माह की एक बच्ची भी है. आरती देवी के पिता मुंबई में मजदूरी करते हैं, जबकि उनकी माता नहीं है. आरती के ननिहाल के लोग फिलहाल मौके पर पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें :-