रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा हो चुकी है. राज्य को अपने नए 81 विधायक मिल चुके हैं. लेकिन जनता ने अपने जिन प्रतिनिधि को चुनकर विधानसभा भेजा है. उनमें ज्यादातर आपराधिक छवि वाले नेता हैं. इसका खुलासा एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर की रिपोर्ट में हुआ है.
एडीआर की रिपोर्ट बताती है कि जिन 81 प्रत्याशियों को चुनकर जनता ने विधानसभा भेजा है, उनमें 43 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन सभी विजयी प्रत्याशियों चुनाव आयोग को सौंपे अपने एफिडेविट में खुद इसकी जानकारी दी है. इन 43 में 36 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. गंभीर आपराधिक मामलों में हत्या, हत्या की कोशिश, बलात्कार, हमला से संबंधित अपराध आते हैं.
ऐसा भी नहीं है कि आपराधिक छवि वाले ये विजयी किसी एक दल के हों, बल्की सभी दलों ने आपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों को टिकट दी, जिन्हें जनता ने चुनकर विधानसभा पहुंचाया है.
एडीआर की रिपोर्ट में विजयी प्रत्याशियों को आपराधिक मामलों और उनकी गंभीरता के आधार पर अलग-अलग बांटा हैं. साथ ही इसमें बताया गया कि किस दल के कितने नेताओं के खिलाफ किस तरह के आपराधिक मामले दर्ज हैं.
हत्या से संबंधित घोषित मामलों वाले विजयी उम्मीदवार: 2 विजयी उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या (आईपीसी धारा-302) से संबंधित मामले घोषित किए हैं.
हत्या के प्रयास से संबंधित घोषित मामलों वाले विजयी उम्मीदवार:19 विजयी उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या के प्रयास (आईपीसी धारा-307 और बीएनएस धारा-109) से संबंधित मामले घोषित किए हैं.
महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित घोषित मामलों वाले विजयी उम्मीदवार: 5 विजयी उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले घोषित किए हैं. 5 विजयी उम्मीदवारों में से 1 विजयी उम्मीदवार ने बलात्कार (आईपीसी धारा-376) से संबंधित आरोप घोषित किए हैं.
आपराधिक मामलों वाले पार्टीवार विजयी उम्मीदवार: जेएमएम के 34 विजयी उम्मीदवारों में से 12 (35%), भाजपा के 21 विजयी उम्मीदवारों में से 13 (62%), कांग्रेस के 15 विजयी उम्मीदवारों में से 8 (53%), राजद के 4 विजयी उम्मीदवारों में से 4 (100%), सीपीआई (एमएल) (एल) के 2 विजयी उम्मीदवारों में से 2 (100%), आजसू पार्टी के 1 विजयी उम्मीदवार में से 1 (100%), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 1 विजयी उम्मीदवार में से 1 (100%), जेडी (यू) के 1 विजयी उम्मीदवार में से 1 (100%) और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के 1 विजयी उम्मीदवार में से 1 (100%) ने अपने हलफनामों में खुद के खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
गंभीर आपराधिक मामलों वाले पार्टीवार विजयी उम्मीदवार: जेएमएम के 34 विजयी उम्मीदवारों में से 9 (26%), भाजपा के 21 विजयी उम्मीदवारों में से 11 (52%), कांग्रेस के 15 विजयी उम्मीदवारों में से 6 (40%), राजद के 4 विजयी उम्मीदवारों में से 4 (100%), सीपीआई (एमएल) (एल) के 2 विजयी उम्मीदवारों में से 2 (100%), आजसू पार्टी के 1 विजयी उम्मीदवार में से 1 (100%), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 1 विजयी उम्मीदवार में से 1 (100%), जेडी (यू) के 1 विजयी उम्मीदवार में से 1 (100%) और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के 1 विजयी उम्मीदवार में से 1 (100%) ने अपने हलफनामों में अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
यह भी पढ़ें:
Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड चुनाव में आपराधिक रिकॉर्ड वाले प्रत्याशियों की भरमार, धन कुबेर की कमी नहीं! देखें लिस्ट
Jharkhand Election 2024: जानिए, पहले चरण में खड़े कितने प्रत्याशी हैं दागदार!
क्यों खारिज होता है उम्मीदवारों का नामांकन पत्र और कितना अहम है प्रस्तावक? जानें - Lok Sabha Election 2024