ETV Bharat / bharat

केजरीवाल आए थे तो मोदी को लाए थे, एक गए दूसरे का जाना तय, कांग्रेस के बिना बीजेपी को मात देना मुश्किल: पप्पू यादव - PAPPU YADAV ON MODI AND KEJRIWAL

पप्पू यादव ने जमशेदपुर में आप की हार पर कहा कि कांग्रेस पार्टी के बिना बीजेपी को हराना मुश्किल है. बिहार की तैयारी अभी से करनी होगी.

PAPPU YADAV ON MODI AND KEJRIWAL
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पप्पू यादव (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 9, 2025, 7:00 PM IST

Updated : Feb 9, 2025, 7:44 PM IST

जमशेदपुर/ सरायकेला: कांग्रेस कार्यालय में बिहार पूर्णिया लोकसभा सीट के सांसद पप्पू यादव पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. यहां पप्पू यादव ने कहा कि दिल्ली में अहंकारी केजरीवाल की हार हुई है. बिहार में जीत के लिए सीटों का बंटवारा अभी हो जाना चाहिए. कांग्रेस के सहयोग से ही भाजपा को हराया जा सकता है.

जमशेदपुर दौरे पर पहुंचे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का जिला कांग्रेस कमेटी ने स्वागत किया. कांग्रेस कार्यालय मे पप्पू यादव पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पर भी अपनी बात रखी. यहां पप्पू यादव ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन रहता तो बीजेपी कभी जीत नहीं पाती.

पप्पू यादव का बयान (ईटीवी भारत)

दिल्ली में भाजपा की जीत और आप-कांग्रेस की हार पर पूर्णिया सांसद ने कहा कि दिल्ली में अहंकार की हार हुई है. केजरीवाल आए थे तो नरेंद्र मोदी को लाये थे. अब केजरीवाल गए हैं तो नरेंद्र मोदी भी जाएंगे. दोनों अहंकारी हैं. दिल्ली चुनाव में मुसलमानों के बीजेपी को वोट दिए जाने के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी विदेश जाकर मुसलमानों के प्रति स्नेह दिखाते हैं, जबकि यहां के मुसलमान के प्रति अलग स्वभाव रहता है.

पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी जाति जनगणना कराना चाहते हैं जिससे सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और पिछड़े हुए लोगों को न्याय मिल सके. उनका जीवन स्तर ऊंचा हो. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाति जनगणना नहीं कराना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबेडकर विरोधी हैं और मंडल कमीशन के भी दुश्मन थे.

पूर्णिया सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बिहार के चुनाव में अभी से लग जाना चाहिए और आपसी गठबंधन को मजबूत करना चाहिए. क्योंकि बिना कांग्रेस के बीजेपी को हराया नहीं जा सकता है.

वहीं, सरायकेला के आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान में भी पप्पू यादव यादव समाज द्वारा आयोजित वनभोज कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां इन्होंने यदुवंशियों को शिक्षित होकर एकजुट रहने का संदेश दिया. यहां पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार भारतीय लोगों को, हथकड़ी लगाकर अमेरिका से बाहर निकल गया. प्रधानमंत्री को इस बात पर शर्मा आनी चाहिए. पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी धर्म के नाम पर सत्ता की राजनीति करते हैं. लोगों में नफरत की फैलाने के साथ गांधी और अंबेडकर के विचारधारा को कुचलना का काम कर रहे हैं.

बिहार से शुरू होगा भाजपा का सफाया- पप्पू यादव

सांसद पप्पू यादव ने कहा की भाजपा की उल्टी गिनती बिहार चुनाव से होगी. बिहार में महागठबंधन दल मजबूती से बहुमत के साथ सरकार गठित करेगी और गांधी-अंबेडकर के विचारधारा को जात-पात करार देने वाले भाजपा और मोदी सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी.

ये भी पढ़ें:

हेमंत सरकार से सांसद पप्पू यादव ने मांगी थी सुरक्षा, ईटीवी भारत को बताई वजह!

पप्पू यादव के सवाल पर केंद्र ने कहा- झारखंड का नहीं है कोई बकाया, फिर भी क्यों पैसे मांग रही राज्य सरकार, यहां समझिए पूरा मामला

जमशेदपुर/ सरायकेला: कांग्रेस कार्यालय में बिहार पूर्णिया लोकसभा सीट के सांसद पप्पू यादव पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. यहां पप्पू यादव ने कहा कि दिल्ली में अहंकारी केजरीवाल की हार हुई है. बिहार में जीत के लिए सीटों का बंटवारा अभी हो जाना चाहिए. कांग्रेस के सहयोग से ही भाजपा को हराया जा सकता है.

जमशेदपुर दौरे पर पहुंचे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का जिला कांग्रेस कमेटी ने स्वागत किया. कांग्रेस कार्यालय मे पप्पू यादव पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पर भी अपनी बात रखी. यहां पप्पू यादव ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन रहता तो बीजेपी कभी जीत नहीं पाती.

पप्पू यादव का बयान (ईटीवी भारत)

दिल्ली में भाजपा की जीत और आप-कांग्रेस की हार पर पूर्णिया सांसद ने कहा कि दिल्ली में अहंकार की हार हुई है. केजरीवाल आए थे तो नरेंद्र मोदी को लाये थे. अब केजरीवाल गए हैं तो नरेंद्र मोदी भी जाएंगे. दोनों अहंकारी हैं. दिल्ली चुनाव में मुसलमानों के बीजेपी को वोट दिए जाने के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी विदेश जाकर मुसलमानों के प्रति स्नेह दिखाते हैं, जबकि यहां के मुसलमान के प्रति अलग स्वभाव रहता है.

पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी जाति जनगणना कराना चाहते हैं जिससे सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और पिछड़े हुए लोगों को न्याय मिल सके. उनका जीवन स्तर ऊंचा हो. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाति जनगणना नहीं कराना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबेडकर विरोधी हैं और मंडल कमीशन के भी दुश्मन थे.

पूर्णिया सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बिहार के चुनाव में अभी से लग जाना चाहिए और आपसी गठबंधन को मजबूत करना चाहिए. क्योंकि बिना कांग्रेस के बीजेपी को हराया नहीं जा सकता है.

वहीं, सरायकेला के आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान में भी पप्पू यादव यादव समाज द्वारा आयोजित वनभोज कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां इन्होंने यदुवंशियों को शिक्षित होकर एकजुट रहने का संदेश दिया. यहां पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार भारतीय लोगों को, हथकड़ी लगाकर अमेरिका से बाहर निकल गया. प्रधानमंत्री को इस बात पर शर्मा आनी चाहिए. पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी धर्म के नाम पर सत्ता की राजनीति करते हैं. लोगों में नफरत की फैलाने के साथ गांधी और अंबेडकर के विचारधारा को कुचलना का काम कर रहे हैं.

बिहार से शुरू होगा भाजपा का सफाया- पप्पू यादव

सांसद पप्पू यादव ने कहा की भाजपा की उल्टी गिनती बिहार चुनाव से होगी. बिहार में महागठबंधन दल मजबूती से बहुमत के साथ सरकार गठित करेगी और गांधी-अंबेडकर के विचारधारा को जात-पात करार देने वाले भाजपा और मोदी सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी.

ये भी पढ़ें:

हेमंत सरकार से सांसद पप्पू यादव ने मांगी थी सुरक्षा, ईटीवी भारत को बताई वजह!

पप्पू यादव के सवाल पर केंद्र ने कहा- झारखंड का नहीं है कोई बकाया, फिर भी क्यों पैसे मांग रही राज्य सरकार, यहां समझिए पूरा मामला

Last Updated : Feb 9, 2025, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.