धनबाद: JLKM पार्टी की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जिले के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया. जिसमें डुमरी विधायक समेत पार्टी के सदस्य खिलाड़ी के रूप में टूर्नामेंट में शामिल हुए. पार्टी की कुल छह टीमों ने भाग लिया. जिसमें बाघमारा, निरसा, टुंडी, सिंदरी समेत छह टीम शामिल हुई. विधायक जयराम महतो ने कहा कि पार्टी स्तर पर दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. जिसमें पार्टी के सदस्य ही खेल रहे हैं.
विधायक जयराम महतो ने कहा कि राजनीति करने वाले अक्सर सुस्त हो जाते हैं. उन्हें स्वस्थ रहने की आवश्यकता है. स्वस्थ रहेंगे तभी ठीक से कामकाज कर सकेंगे. नेता रहे या पदाधिकारी काम के दबाव में सुस्त पड़ने लगता है. जिस कारण जनता की समस्याओं को सुनने के बाद भी अनसुना कर देते हैं. अगर मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे तो काम करने में सुविधा होगी.
जयराम महतो ने कहा कि चूंकि वह युवाओं के लिए राजनीति कर रहे हैं. युवा फिट तभी रहेंगे जब वह सुबह दो घंटे और शाम को दो घंटे बाहर निकलेंगे. वीडियो गेम और मोबाइल गेम की दुनिया से युवाओं को बाहर निकलना पड़ेगा. खेल के माध्यम से युवा जोश, जुनून और अनुशासन सीखते हैं. टूर्नामेंट में शामिल पार्टी के युवाओं ने कहा कि यहां खेल कर काफी अच्छा लग रहा है. जयराम महतो के विधायक बनने से पहले भी उनके साथ खेल चुके हैं. युवाओं ने कहा कि पार्टी स्तर पर खेल के आयोजन होने से एक तो सभी आपस में मिलते हैं. वहीं खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारने का मौका भी मिलता है.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन धरना पर बैठें, मैं दूंगा साथः जयराम महतो