ETV Bharat / bharat

हजारीबाग के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार रांची से गिरफ्तार, पत्नी को जिंदा जलाकर मारने का है आरोप - FORMER SDO ASHOK KUMAR ARRESTED

हजारीबाग के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार को रांची में गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर अपनी पत्नी को जलाकर मारने का आरोप है.

Former SDO Ashok Kumar arrested
पूर्व एसडीओ अशोक कुमार और उनकी पत्नी की फाइल फोटो (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 9, 2025, 8:13 PM IST

रांची: हजारीबाग के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार को रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि हजारीबाग सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने की है. लोहसिंघना थाना प्रभारी संदीप कुमार और उनके टीम ने गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

रविवार को शाम के 7:10 में पूर्व एसडीओ अशोक कुमार गिरफ्तारी होने की पुष्टि की गई है. गिरफ्तारी करने के दौरान हजारीबाग पुलिस को भारी दबाव का भी सामना करना पड़ा. तमाम दबाव और विरोध के बाद हजारीबाग पुलिस ने पूर्व एसडीओ अशोक कुमार को अपनी हिरासत में ले लिया है. उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारीबाग लाने की तैयारी भी चल रही है. 31 जनवरी को हजारीबाग व्यवहार न्यायालय ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दी थी. इसके बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा था कि कभी भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. इस मामले में हजारीबाग पुलिस ने कोर्ट में पुलिस डायरी भी जमा कर चुकी है.

पत्नी को जिंदा जलाकर मारने का आरोप

हजारीबाग के तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला है. 26 दिसंबर को झील रोड स्थित एसडीओ आवास में सुबह करीब 6:30 से 7:00 बजे एसडीएम की पत्नी अनीता देवी गंभीर रूप से झुलस गई थीं. आग से बुरी तरह झुलसने के बाद, उन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी गई, और फिर बीजीएच बोकारो और रांची में इलाज के लिए भेजा गया. 28 दिसंबर की सुबह अनीता देवी का निधन हो गया था. निधन के बाद मृतक अनीता देवी के भाई राजू कुमार गुप्ता सहित अन्य परिजन, समाजसेवी एवं राजनीतिक दल के लोगों ने लोहसिंघना थाना का घेराव भी किया था. यही नहीं तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार की गिरफ्तारी नहीं होने पर समाहरणालय परिसर के सामने एकदिवसीय महाधरना दिया गया था. जिसके बाद हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार के खिलाफ पत्नी को जलाकर मारने के आरोप में लोहसिंघना थाना में मामला दर्ज कर किया गया.

मामले में पूर्व एसडीओ मुख्य आरोपी

मामले के सूचक एसडीओ के साला राजू कुमार गुप्ता बने थे. उसने एसडीओ अशोक कुमार समेत चार लोगों को आरोपी बनाया था. जिसमें एसडीओ के पिता दुर्योधन साव छोटा भाई शिवनंदन कुमार एवं छोटे भाई की पत्नी रिंकू देवी का नाम शामिल हैं.

मामले को सुलझाने की हुई कोशिश

यह भी आरोप लगाए गए हैं कि अशोक कुमार का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था. एक बार इस मामले में उनके ससुराल पक्ष के लोग और उनके परिवार बैठ के लोगों ने बातचीत भी की थी. जिसमें अशोक कुमार ने बोला था कि अगली बार से शिकायत का मौका नहीं मिलेगा. इसके बाद भी दोनों के बाद बीच विवाद हुआ और फिर यह घटना घटी है.

ये भी पढ़ें:
पूर्व एसडीओ अशोक कुमार की अग्रिम जमानत पर सुनवाई, कोर्ट ने मांगी केस डायरी

हजारीबाग सदर एसडीओ की पत्नी की इलाज के दौरान मौत, एसडीओ पर जिंदा जलाने का है आरोप

रांची: हजारीबाग के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार को रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि हजारीबाग सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने की है. लोहसिंघना थाना प्रभारी संदीप कुमार और उनके टीम ने गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

रविवार को शाम के 7:10 में पूर्व एसडीओ अशोक कुमार गिरफ्तारी होने की पुष्टि की गई है. गिरफ्तारी करने के दौरान हजारीबाग पुलिस को भारी दबाव का भी सामना करना पड़ा. तमाम दबाव और विरोध के बाद हजारीबाग पुलिस ने पूर्व एसडीओ अशोक कुमार को अपनी हिरासत में ले लिया है. उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारीबाग लाने की तैयारी भी चल रही है. 31 जनवरी को हजारीबाग व्यवहार न्यायालय ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दी थी. इसके बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा था कि कभी भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. इस मामले में हजारीबाग पुलिस ने कोर्ट में पुलिस डायरी भी जमा कर चुकी है.

पत्नी को जिंदा जलाकर मारने का आरोप

हजारीबाग के तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला है. 26 दिसंबर को झील रोड स्थित एसडीओ आवास में सुबह करीब 6:30 से 7:00 बजे एसडीएम की पत्नी अनीता देवी गंभीर रूप से झुलस गई थीं. आग से बुरी तरह झुलसने के बाद, उन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी गई, और फिर बीजीएच बोकारो और रांची में इलाज के लिए भेजा गया. 28 दिसंबर की सुबह अनीता देवी का निधन हो गया था. निधन के बाद मृतक अनीता देवी के भाई राजू कुमार गुप्ता सहित अन्य परिजन, समाजसेवी एवं राजनीतिक दल के लोगों ने लोहसिंघना थाना का घेराव भी किया था. यही नहीं तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार की गिरफ्तारी नहीं होने पर समाहरणालय परिसर के सामने एकदिवसीय महाधरना दिया गया था. जिसके बाद हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार के खिलाफ पत्नी को जलाकर मारने के आरोप में लोहसिंघना थाना में मामला दर्ज कर किया गया.

मामले में पूर्व एसडीओ मुख्य आरोपी

मामले के सूचक एसडीओ के साला राजू कुमार गुप्ता बने थे. उसने एसडीओ अशोक कुमार समेत चार लोगों को आरोपी बनाया था. जिसमें एसडीओ के पिता दुर्योधन साव छोटा भाई शिवनंदन कुमार एवं छोटे भाई की पत्नी रिंकू देवी का नाम शामिल हैं.

मामले को सुलझाने की हुई कोशिश

यह भी आरोप लगाए गए हैं कि अशोक कुमार का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था. एक बार इस मामले में उनके ससुराल पक्ष के लोग और उनके परिवार बैठ के लोगों ने बातचीत भी की थी. जिसमें अशोक कुमार ने बोला था कि अगली बार से शिकायत का मौका नहीं मिलेगा. इसके बाद भी दोनों के बाद बीच विवाद हुआ और फिर यह घटना घटी है.

ये भी पढ़ें:
पूर्व एसडीओ अशोक कुमार की अग्रिम जमानत पर सुनवाई, कोर्ट ने मांगी केस डायरी

हजारीबाग सदर एसडीओ की पत्नी की इलाज के दौरान मौत, एसडीओ पर जिंदा जलाने का है आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.