रांची: भारत अंतर्राष्ट्रीय मेगा व्यापार मेला ना केवल व्यावसायिक गतिविधि है बल्कि इसके जरिए राज्य में औद्योगिक वातावरण को बढ़ावा देने का कार्य किया जाता है. यह मानना है राज्य सरकार के उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव का, जिन्होंने राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित 16वें इंडिया इंटरनेशनल मेगा व्यापार मेले का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्पित है और इसे बेहतर से बेहतर बनाने के लिए झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से भी सुझाव मिले हैं, जिससे राज्य से पलायन को रोका जाए.
उन्होंने झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित दस दिवसीय भारतीय अंतर्राष्ट्रीय मेगा व्यापार मेला की सराहना करते हुए कहा कि इससे पहले मेला घूमने के लिए आते थे, आज बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आया हूं और इसकी भव्यता को देखकर लग रहा है कि यह दिन प्रतिदिन मेला बढ़ रहा है.
इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में आए झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव विनोद कुमार पांडे ने कहा कि इस तरह की गतिविधि से व्यापारिक गतिविधि बढ़ती है और लोगों को नए-नए प्रोडक्ट देखने और खरीदने के अवसर मिलते हैं.
उद्घाटन के मौके पर झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा सहित कई पदाधिकारियों ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए मेले के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
एक छत के नीचे 8 देशों के 3500 प्रोडक्ट
17 फरवरी तक चलने वाले भारतीय अंतर्राष्ट्रीय मेगा व्यापार मेले में एक छत के नीचे आठ देशों के 3500 प्रोडक्ट लगाए गए हैं. झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स और जीएस मार्केटिंग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस मेले में रियल स्टेट, फर्नीचर, हस्तशिल्प, इलेक्ट्रॉनिक, स्वास्थ्य और सौंदर्य के अलावे ड्राई फ्रूट्स की एक से बढ़कर एक वैरायटी उपलब्ध है.
इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड में जिस देश के व्यापारियों ने अपने प्रोडक्ट्स लगाये हैं उसमें बंगलादेश, थाइलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, वियतनाम आदि शामिल हैं. इसके अलावा अपने देश के 15 राज्यों के खास-खास प्रोडक्ट्स इस मेले की शोभा बढ़ा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
पर्यटन विभाग के तीन अधिकारी मैड्रिड रवाना, टूरिज्म के गुण सीख झारखंड में पर्यटकों को करेंगे आकर्षित