रांची: झारखंड विधानसभा सीटों के परिणाम अब सामने आ चुके हैं. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सरकार बनने जा रही है. लेकिन परिणामों को अगर गौर से देखें तो ये भी पता चलता है कि झारखंड में एनडीए को हराने में जयराम महतो का भी बड़ा हाथ रहा.
झारखंड विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में भले ही जयराम महतो की नई नवेली पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) ज्यादा सीटें नहीं जीत सकीं. जयराम महतो सिर्फ अपनी सीट ही जीतने में कामयाब रहें. लेकिन इन्होंने एनडीए जैसे बड़े गठबंधन को ऐसी चोट दी जिसके कारण उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा.
डुमरी में जयराम ने किया बड़ा उलटफेर
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में डुमरी सीट सबसे हॉट सीटों में से एक मानी जा रही थी. यहां रक झामुमो के कद्दावर नेता रहे जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी चुनाव मैदान में थी. जगरनाथ महतो के निधन के बाद वे उपचुनाव में जीतीं थी और झारखंड सरकार में मंत्री भी रहीं. यहां उन्हें जयराम महतो से हार का सामना करना पड़ा. जबकि एनडीए की उम्मीदवार यशोदा देवी यहां तीसरे नंबर पर रहीं. यहां जयराम महतो को 94 हजार 496 वोट मिले, जबकि बेबी देवी को 83551 वोट मिले. जीत और हार के बीच 10 हजार 945 वोटों का अंतर रहा. वहीं तीसरे नंबर पर रहीं यशोदा देवी को 35890 सीटें मिलीं. यहां भी अगर जयराम महतो नहीं होते तो शायद एनडीए जीत सकती थी.
सिल्ली में सुदेश महतो को मिली बड़ी हार
सिल्ली में झामुमो उम्मीदवार अमित कुमार ने जीत दर्ज की है. यहां पर उनका मुकाबला सुदेश महतो से था. वोटों की बात करें तो यहां अमित कुमार को कुल 73 हजार 169 वोट मिले जबकि सुदेश महतो को 49 हजार 302 वोट मिले. यहां इनके जीत और हार के बीच 23 हजार 876 मतों का अंतर है. जबकि यहां से JLKM के देवेंद्र नाथ महतो ने 41 हजार 725 वोट हासिल किए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि JLKM के कारण ही सुदेश महतो की हार हुई है.
रामगढ़ में आजसू को हराने में जयराम का हाथ?
रामगढ़ विधानसभा सीट की बात करें तो यहां पर कांग्रेस की ममता देवी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने आजसू की सुनीता देवी को हराया है. वोटों की बात करें तो ममता देवी को कुल 89 हजार 818 वोट मिले. जबकि आजसू की सुनीता देवी को 83028 वोट मिले. वहीं JLKM के परमेश्वर कुमार को 70979 वोट मिले. यानी जीत का अंतर सिर्फ 6790 वोट रहा. यहां भी अगर जयराम महतो की पार्टी मैदान में नहीं होती तो शायद सुनीता देवी जीत सकती थीं.
बेरमो में एनडीए के वोट बैंक में लगाई सेंध
जयराम महतो ने झारखंड के करीब 69 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन सिर्फ एक सीट पर ही इन्हें जीत मिली. हालांकि इन्होंने कई सीटों पर एनडीए गठबंधन का खेल खराब कर दिया. बेरमो विधानसभा सीट पर कांग्रेस के अनूप सिंह ने जीत दर्ज की है. यहां पर दूसरे नंबर पर रहें बीजेपी के रविंद्र पांडे और तीसरे नंबर पर रहे JLKM के जयराम महतो. लेकिन आंकड़ों को देखें तो जयराम महतो को कुल 60 हजार 871 वोट मिले और जीत का अंतर सिर्फ 29 हजार 375 था. इसका मतलब की अगर यहां जयराम नहीं होते तो शायद बीजेपी जीत सकती थी.
इन सीटों पर भी जयराम की पार्टी ने बिगाड़ा खेल