धानबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में अमित शाह ने झरिया में चुनावी सभा को संबोधित किया और कांग्रेस-झामुमो की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आलमगीर आलम के घर करोड़ों रुपए निकले ये पैसे धनबाद के लोगों के हैं. गृहमंत्री ने धनबाद के झरिया में कहा कि करोड़ों रुपए लूटने वालों को उनकी सरकार उल्टा लटका कर सीधा कर देगी.
बांग्लादेशी घुसपैठ पर अमित शाह ने सरकार को घेरा
केंद्रीय गृह मंत्री ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया है कि हेमंत सोरेन की सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है. उन्होंने झरिया में कहा कि झारखंड में घुसपैठिए आते हैं और आदिवासियों बेटियों से शादी कर उनकी जमीन हड़प लेते हैं. उनकी सरकार आती है तो वे ऐसा कानून बनाएंगे कि घुसपैठियों को जमीन नहीं मिल पाएगी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आई तो वे चुन चुन कर घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे.
राम मंदिर और धारा 370 की कही बात
अमित शाह ने धनबाद में राम मंदिर और कश्मीर में धारा 370 का भी मुद्दा उठाया उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कश्मीर में फिर से धारा 370 लाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की तीसरी और चौथी पीढ़ी भी आ जाए तो भी धारा 370 फिर से नहीं ला पाएगी.
घोटाले पर झामुमो सरकार को घेरा