कोटा.इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED) का परिणाम रविवार सुबह 10 बजे जारी कर दिया है. इस परीक्षा के जरिए देश की 23 आईआईटी की करीब 17,500 सीटों पर कैंडिडेट्स को प्रवेश मिलेगा. इस प्रवेश परीक्षा में इस बार भी कोटा का सिक्का जमकर दौड़ा है. कोटा से कोचिंग कर रहे वेद लाहोटी 360 में से 355 नंबर लाकर ऑल इंडिया रैंक 1 लेकर आए हैं. इस प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के इतिहास में आज दिन तक सबसे अधिक अंक वेद लाहोटी लेकर आए हैं, उनके 98.61 फ़ीसदी अंक आएं हैं.
इसके अलावा ऑल इंडिया रैंक 4 पर कोटा के रिदम केडिया और AIR- 6 राजदीप मिश्रा भी रहे हैं. प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग एंट्रेंस में तीनों कैंडिडेट ने कोटा कोचिंग की प्रसिद्धि को सिद्ध कर दिया है. आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रो. राममूर्ति ने ऑल इंडिया टॉपर वेद लाहोटी को फोन कर कर बधाई भी दी है.