राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

JEE ADVANCED 2024 का रिजल्ट घोषित, कोटा के वेद लाहोटी AIR- 1 लाकर बने टॉपर, पहली बार किसी के 98.61 फीसदी नंबर आए - JEE ADVANCED 2024 - JEE ADVANCED 2024

कोटा से कोचिंग कर रहे वेद लाहोटी JEE ADVANCED में 360 में से 355 नंबर लाकर ऑल इंडिया रैंक 1 लेकर आए हैं. इस प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के इतिहास में आज दिन तक सबसे अधिक अंक वेद लाहोटी लेकर आए हैं, उनके 98.61 फ़ीसदी अंक आएं है.

JEE ADVANCED 2024 RESULT DECLARED
कोटा के वेद लाहोटी बने टॉपर (File Photo + GFX Team)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 9, 2024, 10:22 AM IST

कोटा.इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED) का परिणाम रविवार सुबह 10 बजे जारी कर दिया है. इस परीक्षा के जरिए देश की 23 आईआईटी की करीब 17,500 सीटों पर कैंडिडेट्स को प्रवेश मिलेगा. इस प्रवेश परीक्षा में इस बार भी कोटा का सिक्का जमकर दौड़ा है. कोटा से कोचिंग कर रहे वेद लाहोटी 360 में से 355 नंबर लाकर ऑल इंडिया रैंक 1 लेकर आए हैं. इस प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के इतिहास में आज दिन तक सबसे अधिक अंक वेद लाहोटी लेकर आए हैं, उनके 98.61 फ़ीसदी अंक आएं हैं.

इसके अलावा ऑल इंडिया रैंक 4 पर कोटा के रिदम केडिया और AIR- 6 राजदीप मिश्रा भी रहे हैं. प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग एंट्रेंस में तीनों कैंडिडेट ने कोटा कोचिंग की प्रसिद्धि को सिद्ध कर दिया है. आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रो. राममूर्ति ने ऑल इंडिया टॉपर वेद लाहोटी को फोन कर कर बधाई भी दी है.

इसे भी पढ़ें :जेईई-एडवांस्ड परीक्षा : यहां देखें कितने नंबर पर कौनसी IIT मिलने की है संभावना - Jee Advanced Results 2024

बता दें कि परीक्षा में 1 लाख 82 हजार से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे. यह अपना रिजल्ट जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. इस परिणाम के जरिए करीब 40 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को क्वालीफाई ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग के क्वालीफाई घोषित किया गया है. यह सभी कैंडिडेट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) प्रवेश के लिए होने वाली काउंसलिंग के लिए पात्र घोषित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details