ETV Bharat / state

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर फिर हुआ हादसा, गंभीर घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी - ACCIDENT ON EXPRESSWAY

अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह एक यात्री बस पलट गई. हादसे में कई यात्री घायल हो गए.

Accident on Expressway
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2025, 4:14 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 11:12 PM IST

अलवर: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शीतल कट के पास शुक्रवार सुबह इंदौर से आ रही एक बस पलट गई. इस हादसे में बस में बैठी कई सवारियां गंभीर घायल हो गई. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अलवर जिला अस्पताल उपचार के लिए रैफर किया गया.

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर पलटी बस (ETV Bharat Alwar)

बस में सफर कर रहे यात्री पवन ने बताया कि वह बस से इंदौर से शुक्रवार सुबह दिल्ली जा रहे थे. इस दौरान दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सुबह बस लहरा कर पलट गई. दुर्घटना से बस में सवार कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि एक्सप्रेसवे पर रिपेयरिंग का कार्य चल रहा था, जिनके चलते एक्सप्रेसवे पर बैरिकेट्स लगाए गए थे. ये बैरिकेट्स चालक को नहीं दिखे, जिससे यह दुर्घटना हुई. पवन ने कहा कि दुर्घटना से करीब 10 मिनट पहले ही यात्रियों ने ठहराव पर नाश्ता किया था, इसके बाद यह दुर्घटना हो गई. गंभीर घायल यात्रियों का अलवर के जिला अस्पताल में उपचार जारी है.

पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, महाकाल दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस ट्रेलर में घुसी, 30 से अधिक श्रद्धालु घायल

सुबह हुआ हादसा: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह हुई घटना में घायलों की संख्या 10 से ज्यादा है. इसमें से तीन गंभीर घायल का इलाज अलवर के जिला अस्पताल में जारी है. वहीं कुछ लोगों को हल्की चोट आई, जिनका उपचार मौके पर ही किया गया. बस के पलटने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिससे घटना के बाद कुछ देर तक यातायात बाधित रहा.

अलवर: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शीतल कट के पास शुक्रवार सुबह इंदौर से आ रही एक बस पलट गई. इस हादसे में बस में बैठी कई सवारियां गंभीर घायल हो गई. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अलवर जिला अस्पताल उपचार के लिए रैफर किया गया.

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर पलटी बस (ETV Bharat Alwar)

बस में सफर कर रहे यात्री पवन ने बताया कि वह बस से इंदौर से शुक्रवार सुबह दिल्ली जा रहे थे. इस दौरान दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सुबह बस लहरा कर पलट गई. दुर्घटना से बस में सवार कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि एक्सप्रेसवे पर रिपेयरिंग का कार्य चल रहा था, जिनके चलते एक्सप्रेसवे पर बैरिकेट्स लगाए गए थे. ये बैरिकेट्स चालक को नहीं दिखे, जिससे यह दुर्घटना हुई. पवन ने कहा कि दुर्घटना से करीब 10 मिनट पहले ही यात्रियों ने ठहराव पर नाश्ता किया था, इसके बाद यह दुर्घटना हो गई. गंभीर घायल यात्रियों का अलवर के जिला अस्पताल में उपचार जारी है.

पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, महाकाल दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस ट्रेलर में घुसी, 30 से अधिक श्रद्धालु घायल

सुबह हुआ हादसा: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह हुई घटना में घायलों की संख्या 10 से ज्यादा है. इसमें से तीन गंभीर घायल का इलाज अलवर के जिला अस्पताल में जारी है. वहीं कुछ लोगों को हल्की चोट आई, जिनका उपचार मौके पर ही किया गया. बस के पलटने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिससे घटना के बाद कुछ देर तक यातायात बाधित रहा.

Last Updated : Jan 3, 2025, 11:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.