उदयपुर: मरुधरा में अब सर्दी के तेवर तीखे होने लगे हैं. ऐसे में कई जिलों में तो तापमान निचले स्तर पर पहुंचने लगा है. अब सर्दी से बचने के लिए लोग अलग-अलग जतन करते हुए भी नजर आ रहे हैं. सर्दी बढ़ने के साथ ही ऊनी कपड़ों की मांग भी अब बढ़ने लगी है. उदयपुर के समोर बाग में स्थित तिब्बती मार्केट इस समय स्थानीयों और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. देश-दुनिया से पहुंची पर्यटक यहां जमकर ऊनी वस्त्र की खरीदारी कर रहे हैं.
पर्यटकों की पहली पसंद बना बाजार: तिब्बती मार्केट के अध्यक्ष शाओ धोनदूप ने बताया कि अब राजस्थान में धीरे-धीरे सर्दी बढ़ने लगी है. हर साल फैशन के साथ गर्म कपड़ों का स्टाइल भी बदलता है. इस बार शादियों को ध्यान में रखते हुए साड़ियों के लिए ब्लेजर स्टाइल में हैवी फुल वर्क ब्लाउज और पार्टी वियर के लिए वन पीस के साथ लॉन्ग फ्रेंच कोट और ओवरसाइज निटेड स्वेटर्स महिलाओं की पहली पसंद बने हुए हैं. समोर बाग स्थित तिब्बती मार्केट में 57 दुकान लगाई गई हैं.
एक अन्य महिला दुकानदार ने बताया कि इस बार महिलाओं के लिए विशेष कलेक्शन मंगाया गया है. इस साल गहरे रंग जैसे हॉट पिंक, मस्टर्ड येलो, बर्गंडी और नेवी ब्लू काफी पसंद किए जा रहे हैं. मैटीरियल में डेनिम, फर, पश्मीना, वूल और वेलवेट ट्रेंड में हैं. स्वेटर्स में टर्टल नेक, काउल नेक और कलर ब्लॉकिंग डिजाइन काफी लोकप्रिय हैं. इनमें अलग-अलग ब्राइट कलर्स का पेचवर्क स्टाइलिश लुक देता है.
पढ़ें: भीलवाड़ा: सर्दी बढ़ने के साथ ही ऊनी कपड़ों की बिक्री बढ़ी - तिब्बती मार्केट में ऊनी कपड़ों की बिक्री
स्लीव्स में भी स्टाइलिश स्लीव ट्रेंडिंग हैं. इनके पैटर्न में इस बार अलग-अलग कलर ब्लॉकिंग चलन में है. इसमें अलग-अलग ब्राइट कलर्स से एक जैकेट तैयार होती है. यह पेचवर्क की तरह है. इससे स्टाइलिश लुक रहता है. शाओ धोनदूप ने बताया कि पार्टी वेयर ड्रेसेस में वन पीस के साथ लॉन्ग फ्रेंच कोट या ओवर साइज नीटेड स्वेटर्स शामिल हैं. लोगों को गहरे रंग के गर्म कपड़े ज्यादा पसंद आ रहे हैं. ये कलर कोजी विंटर में अच्छा महसूस कराते हैं. इसमें हॉट पिंक, मस्टर्ड येलो, ब्राउन, बर्गंडी, नेवी, मरून, एम्बराल्ड ग्रीन और चारकोल जैसे कलर्स अच्छा लुक देते हैं.