राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

जेईई एडवांस्ड 2024 : अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन का बना रिकॉर्ड, 1.91 लाख ने कराया पंजीयन - JEE ADVANCED 2024 - JEE ADVANCED 2024

Highest Number of Registrations, जेईई एडवांस्ड 2024 के इतिहास में सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड बना. बीते साल 1.89 लाख अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन करवाया था. इस रिकार्ड को तोड़ते हुए 2000 से ज्यादा 1.91 लाख अभ्यर्थियों ने इस साल रजिस्ट्रेशन करवाया है.

JEE ADVANCED 2024
रजिस्ट्रेशन का बना रिकॉर्ड (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 7, 2024, 10:16 PM IST

कोटा.देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2024) का आयोजन 26 मई को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास कर रहा है. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 7 मई है, जिसमें जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) से क्वालीफाई करने वाले 1.91 लाख अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.

निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि यह जेईई एडवांस्ड के इतिहास में सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड बना. बीते साल 1.89 लाख अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन करवाया था. इस रिकार्ड को तोड़ते हुए 2000 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने इस साल रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसके अलावा बीते 11 साल में भी यह सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन है.

पढ़ें :NTA ने पेपर लीक के अफवाहों पर लगाया विराम, कहा- सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही धारणा निराधारा - NEET UG 2024

पढ़ें :जज्बे को सलाम : पिता कोचिंग के बाहर लगाते हैं चाय-जूस की थड़ी, बेटी ने क्रैक की JEE MAINS 2024 - SUCCESS STORY

पढ़ें :जेईई मेन में डबल रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों को पंजीयन में आ रही ये दिक्कत, आज आवेदन का अंतिम दिन - JEE ADVANCED 2024

आपको बता दें कि जेईई एडवांस्ड 26 मई को दो पारियों में सुबह 9 से 12 व दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक यह परीक्षा होगी. इसके जरिए देश की 23 आईआईटी की 17 हजार 385 सीटों पर प्रवेश मिलेगा. साथ ही आईआईएसई, आईईएसटी, राजीव गांधी पेट्रोलियम, आईआईपीई विशाखापट्टनम, आईआईएसईआर के 6 कैम्पस में जेईई एडवांस्ड की रैंक के जरिए प्रवेश दिया जाएगा.

कम-ज्यादा होता रहा है आंकड़ा : हर साल जेईई मेन परीक्षा से 2.5 लाख अभ्यर्थी जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई किया जाते हैं. इनमें से जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाती है. जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड को देश का सबसे कठिन परीक्षा भी माना जाता है. ऐसे में जहां पर साल 2013 में 1.26 लाख अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया था. यह संख्या 2015 में कम होकर 1.24 लाख रह गई थी, लेकिन इसके बाद लगातार बढ़ रही थी.

बीते 11 सालों में जेईई एडवांस्ड में रजिस्ट्रेशन (ETV Bharat GFX)

साल 2021 में यह 2020 से कम हो गई थी. इसके बाद फिर यह बढ़ गई है. हालांकि, पूरे 2.5 लाख का विद्यार्थियों ने कभी आवेदन नहीं किया है. जेईई एडवांस्ड के लिए अभ्यर्थियों को महज दो अटेम्प्ट मिलते हैं, इसलिए क्वालीफाई स्टूडेंट में बड़ी संख्या उन अभ्यर्थियों की भी होती है, जो दो अटेम्प्ट दे चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details