दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ED के समन पर पेश नहीं हुई जैकलीन फर्नांडिस, सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में होनी थी पूछताछ - Jacqueline Fail to Appear Before ED - JACQUELINE FAIL TO APPEAR BEFORE ED

Jacqueline Fail to Appear Before ED: जैकलीन फर्नांडीस प्रवर्तन निदेशालय के समन पर पेश नहीं हुईं. प्रवर्तन निदेशाल ने जैकलीन को ये समन महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए भेजा था.

जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर
जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर (File photo)

By PTI

Published : Jul 10, 2024, 5:31 PM IST

नई दिल्ली:बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. जब से सुकेश संग जैकलीन का नाम जुड़ा है तब से उन पर शिकंजा कसा हुआ है. अब एक बार फिर से सुकेश से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर जैकलीन प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर है. एक्ट्रेस को ईडी ने बुधवार को पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन वो जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुईं. जैकलीन की कानूनी टीम ने ईडी अधिकारियों से मुलाकात की और बताया कि वह कुछ "स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं" के कारण गवाही देने में असमर्थ हैं.

जैकलीन पर आरोप है कि सुकेश ने फोर्टिस के पूर्व हेल्थ केयर प्रमोटर शिविंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की उगाही की थी, उससे एक्ट्रेस को भी फायदा मिला था. चंद्रशेखर ने इन "अपराध की आय" या अवैध धन का इस्तेमाल फर्नांडीज के लिए उपहार खरीदने के लिए किया. सूत्रों ने बताया कि एजेंसी को मामले में कुछ "नए" इनपुट मिले हैं और इसलिए अभिनेत्री को आज जवाब मांगने के लिए बुलाया गया था.

वहीं, जैकलीन से इस मामले में ईडी ने पहले कम से कम पांच बार पूछताछ की है. अभिनेत्री ने हमेशा कहा है कि वह निर्दोष हैं और उन्हें चंद्रशेखर की कथित आपराधिक गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें-सुकेश का केजरीवाल पर कविता से तंज, लिखा- '...ईटिग शुगर नो पापा, डाइट चार्ट एक्सपोज्ड हा हा हा'

चार्जशीट में क्या सामने आया?:चार्जशीट के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर ने खुलासा किया है कि उसकी जैकलीन फर्नांडिस के साथ दोस्ती होने के बाद उसने जैकलीन को करोड़ों रुपये के महंगे उपहार दिए थे. इसमें महंगे बैग, जेवरात, महंगे कपड़े, 15 जोड़ी कान के कुंडल, 5 बिरकीन बैंग, चैनल और YSL के बैग, महंगे जूते, सुपर लग्जरी ब्रांड के ब्रेसलेट, चूड़ियां, रोलेक्स जैसी महंगी घड़ियां भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-200 करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर को जेल में कूलर उपलब्ध कराने का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details