मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

पिता और भाई की हत्या कर शव फ्रिज में ठूंसे, 72 दिन बाद किलर बेटी हरिद्वार से गिरफ्तार, बॉयफ्रेंड फरार - Minor Girl Arrested From Haridwar - MINOR GIRL ARRESTED FROM HARIDWAR

जबलपुर में पिता और भाई की हत्या मामले में नाबालिग बेटी को 72 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. नाबालिग लड़की उत्तराखंड के हरिद्वार के हरकी पौड़ी मंदिर के पास से गिरफ्तार हुई है. जबलपुर पुलिस हरिद्वार के लिए रवाना हो गई है.

MINOR GIRL ARRESTED FROM HARIDWAR
पिता और भाई की हत्या मामले में नाबालिग बेटी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 11:08 PM IST

Updated : May 29, 2024, 11:12 AM IST

जबलपुर।जिले में 15 मार्च को हुए दोहरे हत्याकांड की सह आरोपी नाबालिग लड़की को उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार से हिरासत में ले लिया है. दरअसल 15 मार्च को जबलपुर में रेलवे में काम करने वाले राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 6 साल के बेटे के उनके ही घर में शव मिले थे. जब पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो पता लगा कि नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी मुकुल सिंह के साथ अपने ही पिता और छोटे भाई की हत्या कर दी थी. यह जोड़ा जबलपुर से भाग गया था. इसके बाद दोनों को देश के कई इलाकों में देखा गया. आरोपी मुकुल अभी भी फरार हैं, लेकिन नाबालिग लड़की को हरिद्वार पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

क्या था जबलपुर हत्याकांड

जबलपुर में 15 मार्च को सिविल लाइन इलाके में रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी में एक फ्लैट में पुलिस को दो बॉडी मिली थी. इनमें एक शव राजकुमार विश्वकर्मा का था. राजकुमार विश्वकर्मा रेलवे में नौकरी करते थे और उन्हें किसी ने बड़ी बेरहमी से हथौड़े से मारा था. इसी घर में उनके एक नाबालिग बेटे का शव भी था. पुलिस को इस घटना की जानकारी राजकुमार के भाई के जरिए मिली थी. राजकुमार के भाई के पास राजकुमार की ही लड़की ने एक मैसेज किया था. जिसमें उसने लिखा था कि मुकुल सिंह ने मेरे पापा और मेरे भाई की हत्या कर दी है.

नाबालिग प्रेमी के साथ बदल रही थी लोकेशन

इस घटना में पहले यह लग रहा था की नाबालिग लड़की का मुकुल ने अपहरण कर लिया है, लेकिन बाद में सीसीटीवी के जरिए जो फुटेज सामने आए उसमें यह स्पष्ट हो गया था कि मुकुल सिंह और उसकी नाबालिग प्रेमिका ने ही अपने ही भाई और अपने ही पिता की हत्या की है. यह प्रेमी जोड़ा बीते 2 महीने से जबलपुर पुलिस को लगातार छका रहा था. कभी यह प्रेमी जोड़ा बेंगलुरु में देखा गया तो कभी मथुरा में. यह दोनों लोग हरिद्वार भी गए थे. लेकिन उनकी अंतिम लोकेशन नेपाल की आ रही थी. जिसमें पुलिस को यह संभावना थी कि मुकुल सिंह अब भारत छोड़कर नेपाल की ओर जाएगा. इसीलिए भारत नेपाल की सीमा पर भी चौकसी बढ़ाई गई थी.

यहां पढ़ें...

जबलपुर से फरार आरोपी प्रेमी प्रेमिका देश में कई जगह सीसीटीवी में कैद, पुलिस की टीम को लगा अहम सुराग

जबलपुर में जेल से छूटते ही लड़की के भाई और पिता को उतारा मौत के घाट, लाश को फ्रिज में टुकड़े करके छिपाया

हरिद्वार रवाना जबलपुर पुलिस

कुछ ऐसी ही जानकारी के आधार पर हरिद्वार से मुकुल सिंह की प्रेमिका नाबालिग लड़की को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जबलपुर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि की है. जबलपुर पुलिस हरिद्वार के लिए रवाना हो गई है. जहां से इस लड़की को हिरासत में लिया जाएगा, हालांकि अभी तक इस घटनाक्रम का मुख्य आरोपी मुकुल सिंह फरार है. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है.

Last Updated : May 29, 2024, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details