दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जेपी नड्डा, अमित मालवीय और बीवाई विजयेंद्र को बेंगलुरु पुलिस ने किया तलब, जानें पूरा मामला - J P Nadda summoned by police

X Post Case: आपत्तिजनक 'एक्स' पोस्ट मामले में बेंगलुरु पुलिस ने जेपी नड्डा, अमित मालवीय और बीवाई विजयेंद्र को नोटिस जारी किया गया है. उन्हें हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में सुबह 11 बजे अंडर साइंड इनवेस्टिगेशन ऑफिसर के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.

Etv Bharat
जेपी नड्डा, अमित मालवीय और बीवाई विजयेंद्र (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 8, 2024, 7:02 PM IST

Updated : May 8, 2024, 7:07 PM IST

बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय और कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र को आपत्तिजनक 'एक्स' पोस्ट मामले में बेंगलुरु पुलिस ने नोटिस जारी किया है. नड्डा, अमित मालवीय और विजयेंद्र को बेंगुलुरु पुलिस के सामने पेश होने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. कर्नाटक बीजेपी के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर 4 मई को आपत्तिजनक पोस्ट पोस्ट की गई थी. इस विवादित पोस्ट के खिलाफ केपीसीसी के मीडिया और कम्युनिकेशन हेड रमेश ने शिकायत दर्ज कराई थी. मामले को लेकर बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

आपत्तिजनक पोस्ट में क्या है?
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए उक्त वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के एनिमेटेड चरित्र दिखाए गए हैं. इस वीडियो क्लिप में कथित तौर पर कांग्रेस को आरक्षण की राजनीति में मुसलमानों का पक्ष लेते हुए दिखाया गया है. कर्नाटक बीजेपी की तरफ से पोस्ट किए गए इस वीडियो में राहुल गांधी और सीएम सिद्धारमैया को एससी, एसटी और ओबीसी की तुलना में मुसलमानों को अधिक धन मुहैया कराते हुए दिखाया गया है.

पुलिस ने नोटिस जारी किया
अब हाई ग्राउंड्स पुलिस ने जेपी नड्डा, विजयेंद्र और अमित मालवीय को नोटिस जारी कर सुनवाई में शामिल होने को कहा है. नोटिस में कहा गया है, ' उक्त मामले की जांच के उद्देश्य से, आपको (नड्डा, मालवीय, विजयेंद्र) इस नोटिस की प्राप्ति के 7 दिनों के भीतर हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में सुबह 11 बजे अंडर साइंड इनवेस्टिगेशन ऑफिसर के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया जाता है.'

क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को कर्नाटक पुलिस द्वारा तलब किए जाने पर राज्य के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा कि, पुलिस के समक्ष बयान देने के बाद यह देखना होगा कि पुलिस मामले को लेकर क्या कार्रवाई करती हैं.

ये भी पढ़ें:एचडी रेवन्ना की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 14 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा

Last Updated : May 8, 2024, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details