बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय और कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र को आपत्तिजनक 'एक्स' पोस्ट मामले में बेंगलुरु पुलिस ने नोटिस जारी किया है. नड्डा, अमित मालवीय और विजयेंद्र को बेंगुलुरु पुलिस के सामने पेश होने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. कर्नाटक बीजेपी के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर 4 मई को आपत्तिजनक पोस्ट पोस्ट की गई थी. इस विवादित पोस्ट के खिलाफ केपीसीसी के मीडिया और कम्युनिकेशन हेड रमेश ने शिकायत दर्ज कराई थी. मामले को लेकर बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
आपत्तिजनक पोस्ट में क्या है?
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए उक्त वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के एनिमेटेड चरित्र दिखाए गए हैं. इस वीडियो क्लिप में कथित तौर पर कांग्रेस को आरक्षण की राजनीति में मुसलमानों का पक्ष लेते हुए दिखाया गया है. कर्नाटक बीजेपी की तरफ से पोस्ट किए गए इस वीडियो में राहुल गांधी और सीएम सिद्धारमैया को एससी, एसटी और ओबीसी की तुलना में मुसलमानों को अधिक धन मुहैया कराते हुए दिखाया गया है.