गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे इंदौर, 'मां के नाम' लगाया पौधा, पौधारोपण का बनेगा विश्व रिकॉर्ड - INDORE PLANTATION WORLD RECORD
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को इंदौर पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने एयरपोर्ट पर उनका वेलकम किया. अमित शाह शहर के श्री पितरेश्वर हनुमान मंदिर पहुंचे और अपनी मां की याद में पीपल का पौधा लगाया.
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में आज रविवार को 51 लाख पौधों का विश्व रिकार्ड बनने जा रहा है. जिसमें शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह इंदौर पहुंचे हैं. गृहमंत्री के इंदौर पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट पर मुख्य मंत्री के साथ कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव आदि मौजूद रहे. एयरपोर्ट से अमित शाह सीधे इंदौर के पितृ पर्वत पहुंचे. जहां उन्होंने पित्रेश्वर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की. उसके बाद अपनी माता की स्मृति में पीपल का पेड़ भी लगाया. 11 LAKH SAPLINGS PLANTED IN INDORE
अमित शाह ने किया पौधारोपण (Etv Bharat)
11 लाख पौधारोपण का विश्व रिकॉर्ड पितृ पर्वत के बाद अमित शाह शहर के रेवती रेंज स्थित पौधारोपण स्थल पर पहुंचे. यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम का शुभारंभ किया और खुद ने भी एक पेड़ लगाया. बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 2:00 बजे शहर के अटल बिहारी वाजपेई शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में प्रदेश के सभी 55 जिलों के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन करेंगे.
ट्रैफिक रूट डायवर्ट, टाइट सिक्योरिटी गृहमंत्री अमित शाह के इंदौर में कार्यक्रम को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. जिन मार्गों से अमित शाह का काफिला गुजरेगा उन रास्तों को डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त इंतजाम किये गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पर्यावरण को संरक्षण देने के लिए जिस तरह से एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की है. उसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंदौर पहुंचे हैं. यहां से वह रेवती रेंज स्थित कार्यक्रम के लिए रवाना हुए वहां पर तकरीबन 11 लाख पौधारोपण किया जाएगा. इस कार्यक्रम को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. इंदौर में अमित शाह तकरीबन 4 घंटे बिताएंगे.