मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

आतंकियों की गीदड़ भभकी, 15 अगस्त को इंदौर आईआईटी कैंपस के स्कूल को बम से उड़ा देंगे - INDORE IIT SCHOOL BOMB THREAT - INDORE IIT SCHOOL BOMB THREAT

आने वाली 15 अगस्त को इंदौर आईआईटी कैंपस से स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा. कुछ ऐसा ही लिखा हुआ ईमेल स्कूल प्रबंधन को मिला है. जिसके बाद सिमरोल थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.

bomb Threat Indore IIT school
इंदौर आईआईटी कैंपस स्कूल को धमकी (ETV BHARAT Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 10:25 AM IST

Updated : Jul 20, 2024, 1:52 PM IST

इंदौर:भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) इंदौर कैंपस में शुक्रवार को धमकी भरा ईमेल मिला है. ईमेल में परिसर में स्थित पीएम केंद्रीय विद्यालय को 15 अगस्त को बम से उड़ने की धमकी दी गई है. जिसके बाद से स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. पूरे मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन ने सिमरोल पुलिस थाने में की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर शाम सिमरोल के आईआईटी परिसर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल के ऑफिशल मेल पर 15 अगस्त को स्कूल को उड़ाने की धमकी मिली है. मेल में 15 अगस्त के दिन स्कूल को बम से उड़ने की धमकी के साथ कई अप शब्दों का प्रयोग भी किया गया है.

इंदौर आईआईटी कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई (ETV BHARAT Graphics)

आईआईटी कैंपस में बढ़ाई गई सुरक्षा
ईमेल में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का नाम लिखा हुआ था.आईआईटी परिसर में मौजूद पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ने की धमकी के बाद जहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं पूरे मामले की शिकायत सिक्योरिटी ऑफिसर द्वारा पुलिस को की गई है. पुलिस ने सिक्योरिटी ऑफिसर की शिकायत पर मामले की जांच शुरू की गई है. वहीं, ईमेल को लेकर साइबर सेल भी जांच कर रही है. स्थानीय पुलिस द्वारा भी लगातार पूरे मामले में जांच की जा रही है. धमकी मिलने के बाद आईआईटी प्रबंधन द्वारा परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. परिसर में सुरक्षा कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है.

इंदौर आईआईटी कैंपस स्कूल (ETV BHARAT)

बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगाया गया प्रतिबंध
इंदौर आईआईटी परिसर 500 एकड़ से अधिक भूमि में फैला हुआ है. जिसके एक हिस्से में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बना हुआ है, जहां बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ाई करते हैं. आईआईटी परिसर के गेट नंबर 2 के समीप बने केंद्रीय विद्यालय के बाहर सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए गए हैं. साथ ही प्रबंधन द्वारा बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है. आईआईटी प्रबंधन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं अंदर आने जाने वाले लोगों की मेटल डिटेक्टर से भी जांच की जा रही है.

Also Read:

6 महीने में चार बार मिल चुकी है भोपाल एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, पुलिस के हाथ अभी भी खाली - Bhopal Raja Bhoj Airport Threat

भोपाल, इंदौर और ग्वालियर एयरपोर्ट को फिर बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई एयरपोर्ट्स की सुरक्षा

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में इंदौर एयरपोर्ट का भी नाम, सुरक्षा बढ़ाई गई

साइबर सेल कर रही है जांच
आईआईटी परिसर स्थित पीएमसी केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन लगातार पूरे मामले की जांच कर रहा है. आज अधिकारियों के निर्देश पर इंदौर ग्रामीण एसडीओपी उमाकांत चौधरी, सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार पुलिस बल के साथ आईआईटी सिमरोल के परिसर में पहुंचे और परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय क्षेत्र की टीम द्वारा लगातार जांच की जा रही है. एसडीओपी उमाकांत चौधरी के अनुसार, ''स्कूल प्रबंधन को मेल के माध्यम से बम से उड़ने की धमकी प्राप्त हुई थी जिस पर पुलिस जांच कर रही है. मामला साइबर सेल को भी सौंपा गया है, ताकि पता लगाया जा सके की ईमेल किसके द्वारा और कहां से भेजा गया था.''

Last Updated : Jul 20, 2024, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details