इंदौर:भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) इंदौर कैंपस में शुक्रवार को धमकी भरा ईमेल मिला है. ईमेल में परिसर में स्थित पीएम केंद्रीय विद्यालय को 15 अगस्त को बम से उड़ने की धमकी दी गई है. जिसके बाद से स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. पूरे मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन ने सिमरोल पुलिस थाने में की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर शाम सिमरोल के आईआईटी परिसर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल के ऑफिशल मेल पर 15 अगस्त को स्कूल को उड़ाने की धमकी मिली है. मेल में 15 अगस्त के दिन स्कूल को बम से उड़ने की धमकी के साथ कई अप शब्दों का प्रयोग भी किया गया है.
आईआईटी कैंपस में बढ़ाई गई सुरक्षा
ईमेल में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का नाम लिखा हुआ था.आईआईटी परिसर में मौजूद पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ने की धमकी के बाद जहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं पूरे मामले की शिकायत सिक्योरिटी ऑफिसर द्वारा पुलिस को की गई है. पुलिस ने सिक्योरिटी ऑफिसर की शिकायत पर मामले की जांच शुरू की गई है. वहीं, ईमेल को लेकर साइबर सेल भी जांच कर रही है. स्थानीय पुलिस द्वारा भी लगातार पूरे मामले में जांच की जा रही है. धमकी मिलने के बाद आईआईटी प्रबंधन द्वारा परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. परिसर में सुरक्षा कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है.
बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगाया गया प्रतिबंध
इंदौर आईआईटी परिसर 500 एकड़ से अधिक भूमि में फैला हुआ है. जिसके एक हिस्से में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बना हुआ है, जहां बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ाई करते हैं. आईआईटी परिसर के गेट नंबर 2 के समीप बने केंद्रीय विद्यालय के बाहर सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए गए हैं. साथ ही प्रबंधन द्वारा बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है. आईआईटी प्रबंधन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं अंदर आने जाने वाले लोगों की मेटल डिटेक्टर से भी जांच की जा रही है.
Also Read: |