Rahul Gandhi Samvidhan Yatra : दिल्ली में एक ओर आज चुनावों की तारीखों का ऐलान हो जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में जय-बापू जय-भीम संविधान यात्रा निकाले जाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत मध्यप्रदेश कांग्रेस के तमाम नेता अंबेडकर की जन्मस्थली महू से ये यात्रा शुरू कर सकते हैं.
प्रदेश सरकार को घेरने के साथ दिल्ली चुनाव पर फोकस
माना जा रहा है कि जय बापू-जय भीम-संविधान यात्रा के जरिए कांग्रेस मध्यप्रदेश में भाजपा को घेरेने के साथ-साथ दिल्ली चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करेगी. कांग्रेस डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के बयान को मुद्दा बनाकर आगे बढ़ेगी. इस यात्रा के जरिए कांग्रेस मोदी सरकार की नीतियों का विरोध करेगी और दिल्ली चुनाव में अपने पक्ष में माहौल बनाने पर फोकस करेगी.
कब होंगे दिल्ली चुनाव?
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भले ही अंबेडकर की जन्मस्थली महू से ये यात्रा निकाल रहे हों पर राजनीतिक जानकारों की मानें तो कांग्रेस इस यात्रा से पूरी तरह दिल्ली चुनाव में वोटर्स को साधना चाहती है. गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग दिल्ली में चुनावों की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है.
कब एमपी पहुंचेंगे राहुल गांधी?
मध्यप्रदेश कांग्रेस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी 25 या 26 जनवरी को दिल्ली से इंदौर पहुंच सकते हैं. उनके साथ प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी होंगे. वे इंदौर से महू पहुंचकर एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद यात्रा की शुरुआत होगी. कांग्रेस ने तय किया है कि यात्रा के दौरान बीजेपी द्वारा संविधान के अपमान को जनता के सामने रखा जाएगा.
जय भीम यात्रा के साथ लगेगी चौपाल
कांग्रेस जय-बापू जय-भीम संविधान यात्रा के जरिए भाजपा को घेरने की जमकर तैयारी में हैं. भाजपा के खिलाफ जय भीम यात्रा निकालते हुए कांग्रेस प्रदेश के हर जिले में चौपाल भी लगाएगी. इस चौपाल में महात्मा गांधी और अंबेडकर के विचार और व्यक्तित्व पर चर्चा होगी.
राहुल गांधी के आगमन की तारीख पर संशय
मध्यप्रदेश कांग्रेस मुताबिक, '' प्रदेश कांग्रेस ने राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए 25, 26 और 27 जनवरी में से किसी एक दिन का समय मांगा है. राहुल गांधी इनमें से किसी एक दिन यहां पहुंचकर यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी इसके लिए संगठन के तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठकें ले रहे हैं और तैयारियां जोरों पर हैं ''
यह भी पढ़ें-
अंबेडकर जन्मस्थली से कांग्रेस करेगी जय भीम-जय संविधान यात्रा का आगाज