नई दिल्ली:लिंक रोड थाना इलाके में गुरुवार को एक नाबालिग से रेप की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. शुरुआत में नाबालिग के साथ गैंगरेप की खबर सामने आई जिसके बाद कुछ उपद्रवियों ने इलाके में तोड़फोड़ की कोशिश भी की. गाजियाबाद पुलिस ने केस की जांच पड़ताल के बाद आज शुक्रवार को ये जानकारी दी है कि नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात की खबर गलत है.
डीसीपी निमिष पाटिल के मुताबिक पीड़िता ने अपने बयान में बताया है कि फैजान नाम के व्यक्ति ने घर में घुसकर उससे मारपीट की और नशीला पदार्थ सुंघाकर रेप किया. इस मामले में शाम को गैंगरेप की अफवाह फैलाई गई थी. जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया और उपद्रव में बदल गया. पुलिस के जवान उपद्रवियों को लाठी से खदेड़ते नजर आए. पुलिस अब उन अफवाह फैलाने वाले लोगों को तलाश रही है.
बता दें, गुरुवार को नाबालिग के साथ रेप की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी फैजान, जो एक कबाड़ी का काम करता है उसे गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी के मुताबिक गुरुवार शाम को सूर्य नगर चौकी के पास कुछ उपद्रवियों ने यह अफवाह फैला दी कि यह मामला गैंगरेप का है. अफवाह फैलते ही भीड़ उग्र हो गई और कबाड़ी की दुकान के साथ-साथ आसपास खड़े रिक्शों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. कई रिक्शों में आग लगा दी गई. स्थिति बिगड़ने पर भीड़ ने जाम लगाया और पुलिस को भीड़ को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.
"अफवाह फैलाने वाले और उपद्रव करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. अफवाह फैलाने और उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी." -निमिष पाटिल, डीसीपी