नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा की जा रही लगातार घोषणाओं के बाद अब दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने भी महिलाओं के लिए नई घोषणा की है. सोमवार को प्रदेश कांग्रेस द्वारा घोषणा की गई कि दिल्ली में सरकार बनने पर महिलाओं को प्यारी दीदी योजना के तहत 2500 रुपये प्रति महीना दिए जाएंगे. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री डीके शिवाकुमार और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने इस योजना की घोषणा की.
कर्नाटक उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक चुनाव से पहले हमारी पार्टी ने महिलाओं को 2000 रुपये प्रति महीना देने का वादा किया था. सरकार बनने के बाद हमने वह वादा पूरा किया है. अब महिलाओं को 2000 महीना गृह लक्ष्मी योजना के तहत दिया जा रहा है. इसके अलावा हमारी सरकार ने 200 यूनिट फ्री बिजली देने का भी काम किया, जो वादा चुनाव से पहले किया गया था.
दिल्ली के लिए कांग्रेस की गारंटी 📢
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 6, 2025
✨प्यारी दीदी योजना ✨
महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए
pic.twitter.com/qjP2WafxuV
वहीं देवेंद्र यादव ने कहा कि कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल जहां भी हमारी सरकार है, चुनाव से पहले किए गए सभी वादों को पूरा किया गया है. दिल्ली में एक बहरूपिया और लोगों से झूठे वादे करने वाले आम आदमी पार्टी की सरकार है. हम लोगों से अपील करते हैं कि उनकी बातों में न आएं. शीला दीक्षित की सरकार के समय की गई सभी घोषणाओं को कांग्रेस ने पूरा किया और अब हम फिर से वादा कर रहे हैं. सरकार बनने पर प्यारी दीदी योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.
उनके अलावा महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कालकाजी विधानसभा सीट से प्रत्याशी अल्का लांबा ने कर्नाटक की एक महिला की पासबुक की फोटो कॉपी दिखाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने 2 हजार रुपये महीना सीधे उनके खाते में देने का काम किया. हमें उम्मीद थी आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पंजाब की महिलाओं को दिल्ली लाकर उनकी पासबुक भी दिखाएंगे और बताएंगे कि उनकी सरकार ने भी 1 हजार रुपये देने का वादा पूरा किया. हम अब उस दिन का इंतजार कर रहे हैं. दिल्ली में सरकार पर्मानेंट हो गई है. कोई टेंपरेरी सरकार इसका हल नहीं निकाल सकती. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में इस बार कांग्रेस ही सरकार बनाने जा रही है.
यह भी पढ़ें- कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? जानिए संभावित उम्मीदवारों के बारे में सब कुछ!