हैदराबाद: एप्पल अपना एक नया और बजट-फ्रेंडली आईफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इस फोन का नाम iPhone SE 4 हो सकता है. एप्पल ने अपनी एसई लाइनअप में पिछला आईफोन 2022 में लॉन्च किया था, जिसका नाम iPhone SE 3 था. अब बारी iPhone SE 4 की है, जिसे अगले हफ्ते ही लॉन्च किया जा सकता है.
बता दें कि पिछले कई रिपोर्ट्स और इस आईफोन लाइनअप को लॉन्च करने की टाइमलाइन को देखकर ऐसा लग रहा था कि कंपनी इसे मार्च या अप्रैल 2025 में लॉन्च कर सकती है. हालांकि, अब ब्लूमबर्ग की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल अपने इस सस्ते आईफोन को अगले हफ्ते ही लॉन्च कर सकता है, लेकिन इसकी सेल बाद में शुरू होगी. ऐसा संभव है कि एप्पल अपने इस फोन को लॉन्च करने के लिए किसी लॉन्च इवेंट का आयोजन न करें, जैसा कि वो आमतौर पर अपने आईफोन्स को लॉन्च करने के लिए करती है, लेकिन इस बार कंपनी चुपचाप अपने इस फोन को लॉन्च कर सकती है.
डिजाइन में होगा बदलाव
आईफोन के इस लाइनअप में अभी तक लॉन्च हुए फोन्स का डिजाइन पुराने जमाने के पैटर्न जैसा था, लेकिन इस बार एप्पल iPhone SE 4 को नए डिजाइन के साथ लॉन्च कर सकती है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone SE 4 का डिजाइन iPhone 14 जैसा होगा और यह फोन एप्पल के एआई-पॉवर्ड सॉफ्टवेयर के साथ लॉन्च हो सकता है. एप्पल के सबसे बड़े मार्केट जैसे- भारत और चीन में सस्ते फोन की लगातार बढ़ती जा रही मांग को देखते हुए एप्पल अपने इस अपकमिंग आईफोन के साथ यूज़र्स को कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स देकर आकर्षित कर सकता है.
First look at the iPhone SE 4 Dummy pic.twitter.com/qL0COgmPPA
— Sonny Dickson (@SonnyDickson) January 16, 2025
2022 में लॉन्च हुआ iPhone SE 3 का डिजाइन पुराना था. उसमें सिर्फ एक होम बटन दिया गया था और Face ID फीचर भी मीसिंग थी. अब इस लाइनअप का नया वर्ज़न, नए डिजाइन, नए लुक, नए स्पेसिफिकेशन्स और नए फीचर्स के साथ आने वाला है. फोन का डिजाइन आइफोन 14 से मिलता-जुलता हो सकता है. इस फोन में एक बड़ी स्क्रीन के साथ-साथ फेस आइडी फीचर भी होगा. इसके अलावा फोन एप्पल के लेटेस्ट A18 चिप पर रन करेगा, जो एप्पल के एआई फीचर्स का सपोर्ट करेगा.
कितनी होगी कीमत?
इसके अलावा एप्पल ईयू (EU) रेगुलेशन्स का पालन करने के लिए हार्डवेयर में भी कुछ अहम बदलाव करेगा. उदाहरण के तौर पर iPhone SE 4 में यूज़र्स को चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट मिलेगा, जो अभी तक के iPhone SE में नहीं मिलता था, लेकिन अब पुराने पोर्ट को यूरोपियन यूनियन में बैन कर दिया गया है. हालांकि, एप्पल ने अभी तक इन स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पुष्टि नहीं की है. भारत में iPhone SE 4 की कीमत करीब 45,000 रुपये के आसपास हो सकती है.
इस बार एप्पल अपने iPhone SE फोन में काफी सारे नए फीचर्स, लेटेस्ट चिपसेट, नए डिजाइन और एआई फीचर्स भी देने वाली है. इस कारण ऐसी उम्मीद है कि एप्पल अपने इस फोन की कीमत को इस लाइनअप के पुराने वर्ज़न की तुलना में थोड़ी ज्यादा कर सकती है. हालांकि, फिर भी इस फोन की कीमत गूगल और सैमसंग के मिडरेंज स्मार्टफोन्स के आसपास ही हो सकती है.
ये भी पढ़ें: