नई दिल्ली:इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड (ओडीएल) और ऑनलाइन मोड के माध्यम से पेश किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए जुलाई 2024 सत्र में दाखिले के लिए अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है. अब 20 सितंबर तक दाखिला करा सकते हैं. इग्नू के 200 से ज्यादा स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले के इच्छुक छात्र-छात्राएं अब 20 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण कर दाखिला ले सकते हैं. इससे पहले जुलाई सत्र में दाखिले की अंतिम तिथि 10 सितंबर तक थी. इग्नू की ओर से आज सुबह ही अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करके सातवीं बार अंतिम तिथि बढ़ाने की जानकारी दी गई है.
इग्नू ने सातवीं बार अंतिम तिथि बढ़ाईःछात्र- छात्राओं को फिर से मौका देने के लिए इग्नू ने सातवीं बार दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ाई है. इससे पहले अंतिम तिथि 30 जून, 15 जुलाई, 31 जुलाई, 14 अगस्त, 31 अगस्त और 10 सितंबर थी. इसके साथ ही मौजूदा छात्रों के लिए द्वितीय और तृतीय वर्ष में दाखिले के लिए पुनः पंजीकरण की तिथि भी 20 सितंबर तक बढ़ा दी है.
यूट्यूब चैनल और स्वयं प्रभा चैनल के माध्यम से ही पढ़ाईःओडीएल कोर्सेज में पढ़ाई के लिए इग्नू द्वारा स्टडी मैटेरियल छात्रों के घर भेजे जाते हैं. साथ ही छात्र को रविवार के दिन संबंधित अध्ययन केंद्र पर क्लास करने का भी विकल्प दिया जाता है. जबकि ऑनलाइन कोर्सेज में सिर्फ छात्र इग्नू के यूट्यूब चैनल और स्वयं प्रभा चैनल के माध्यम से ही पढ़ाई कर सकते हैं. ऑनलाइन कोर्सेज के लिए इग्नू की तरफ से कोई भी स्टडी मैटेरियल उपलब्ध नहीं कराया जाता है.
स्टडी मैटेरियल ऑनलाइन लेना अनिवार्यःछात्र पढ़ाई के लिए स्टडी मैटेरियल ऑनलाइन ही ले सकते हैं. आवेदक ओडीएल कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल https://ignouadmission.samarth.edu.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. जबकि ऑनलाइन मोड के माध्यम से पेश किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए पोर्टल https://ignouiop.samarth.edu.in/ पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. नए आवेदक को एक नया पंजीकरण करना होगा, सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करनी होगी और उस कार्यक्रम का चयन करना होगा.