समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर से लापता 5 बहनें (दो सगी, दो चचेरी और एक फुफेरी बहन) को 22 दिन बाद बिहार पुलिस की स्पेशल सेल ने महाराष्ट्र के पुणे से बरामद किया है. ये सभी ऑनलाइन गेम (फ्री फायर) के चक्कर में रफुचक्कर हो गईं. इन सभी बहनों को विदेश भेजने की तैयारी की जा रही थी. सभी नाबालिग थीं और 8वीं से 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राएं थीं. सभी लड़कियों को बरामद करके सदर अस्पताल में उनकी जांच कराई गई.
फ्री फायर गेम के चक्कर में 5 बहले लापता: बिहार की स्पेशल टीम ने इस मामले में 4 लड़कों को भी दबोचा है. ये सभी लड़के अलग-अलग इलाके के रहने वाले थे. पकड़े गए लड़कों में देवघर, अररिया के जोकीहाट, उत्तर प्रदेश के शहादतपुर के रहने वाले के रूप में पहचान की गई है. सभी को जेल भेज दिया गया है. इस मामले में डीएसपी शिवम कुमार ने बताया है कि दो फरवरी को इस संबंध में शिकायत दर्ज हुई थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि चार लड़कियां स्कूल जाने के दौरान लापता हो गई थीं. तभी से स्पेशल टीम गठित कर जांच की जा रही थी.
''दो फरवरी को विभितिपुर थाने के एक गांव से स्कूल जाने के दौरान चार लड़कियां अचानक गायब हो गईं. चारों एक ही परिवार की थीं. इनमें दो सगी और दो चचेरी बहन शामिल थीं. परिवार वालों की शिकायत दर्ज करवाई. समस्तीपुर एसपी के निर्देश पर मामले की जांच शुरू की गई. तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पता चला कि चारों लड़कियां को महाराष्ट्र के पुणे में हैं. इसमें वहां पर छापेमारी की गई तो यह चारों मिलीं. इनके साथ इनकी फुफेरी बहन भी मिली.'' - शिवम कुमार, डीएसपी