झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election 2024: हिमंता ने हेमंत सोरेन से पूछा विवादित सवाल, जानिए क्या है वो - HIMANTA BISWA SARMA

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कमलेश सिंह के समर्थन में हुसैनाबाद में जनसभा की. इस दौरान वो हेमंत सोरेन पर जमकर बरसे.

public meeting in Hussainabad
जनसभा में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा एवं अन्य (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 23, 2024, 4:05 PM IST

Updated : Oct 23, 2024, 4:32 PM IST

पलामूः असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सोरेन को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि हेमंत सोरेन यह बताएं कि शिबू सोरेन किसके बेटे हैं! सरकार में आने पर उन्होंने पिता की कसम खाई था कि वह पांच लाख युवाओं को रोजगार देंगे. हिमंता बिस्वा सरमा पलामू के हुसैनाबाद में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कमलेश सिंह के नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

जनसभा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हेमंत सोरेन ने पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था और अपने पिता की कसम खाई थी. अब हेमंत सोरेन बताएं कि वह शिबू सोरेन के बेटे हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव नहीं हो रहा है बल्कि बंटी और बबली की फिल्म बन रही है. हेमंत सोरेन बोलते हैं कि कल्पना सोरेन काम कर रही हैं और कल्पना सोरेन बोलती हैं कि हेमंत सोरेन कम कर रहे हैं. सोने का सिक्का सिर्फ बंटी और बबली के घर में नहीं जाना चाहिए बल्कि आम लोगों के घर में भी जाना चाहिए.

पत्रकारों से बात करते असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (ईटीवी भारत)

घुसपैठियों को लात मार कर भगाने का है चुनाव, सरकार बनी तो लागू होगा एनआरसी

जनसभा को संबोधित करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा असम की तरह झारखंड में भी डेमोग्राफी बदलने की साजिश है. झारखंड में सरकार बनी तो लागू होगा एनआरसी, साथ ही घुसपैठियों को कानून के माध्यम से लात मार कर बाहर किया जाएगा. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि यह चुनाव घुसपैठियों को बाहर करने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि हम, हम दो हमारे दो की बात करते हैं और दूसरे लोग हम 10 हमारे 10 की बात करते हैं. असम में उन्होंने मदरसा को बंद कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो पहले कैबिनेट में डेढ़ लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी.

हुसैनाबाद का बदला जाएगा नाम, रामकृष्ण के नाम पर बनेगा

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो पहले कैबिनेट में हुसैनाबाद को जिला बनाया जाएगा एवं इसके नाम को बदल दिया जाएगा. हुसैनाबाद का नाम रामकृष्ण या वीरों के नाम पर होगा. हिमंता बिस्वा सरमा ने करीब 35 मिनट तक भाषण दिया. इस दौरान घुसपैठ से लेकर हेमंत सोरेन की नीतियों के खिलाफ कई सवाल उठाए. उतर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी. हरियाणा में सभी रिकॉर्ड टूटा है. झारखंड में भ्रष्टाचार परिवारवाद एक बड़ा मुद्दा है. हुसैनाबाद से भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि बालू पर रोक ने आम लोगो का नुकसान किया है. राज्य से पहाड़ और जंगल गायब कर दिया गया है. भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है.

पत्रकारों से बात करते असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (ईटीवी भारत)

परिवारवाद पर हिमंता का बयान

भारतीय जनता पार्टी में कहां है परिवारवाद! सिर्फ एक मामले में टिकट दिया गया है. भाजपा में परिवारवाद नहीं है. हिमंता विश्वा सरमा ने कहा है कि परिवारवाद को लेकर सवाल उठाने से पहले कांग्रेस जेएमएम अपने लिस्ट को देखे. किसको किसको टिकट नहीं दिया गया है, हमारा तो एक ही परिवार को टिकट दिया गया है. एक परिवार पिता एक परिवार का बेटा एक परिवार का नाती किसको किसको टिकट नहीं दिया है. विपक्ष बोल रहा है लेकिन उनको अपनी तरफ भी देखना चाहिए उनके लिस्ट में कौन-कौन से लोग शामिल हैं. फिर भारतीय जनता पार्टी पर सवाल उठाना चाहिए. हिमंता बिस्वा सरमा से लुईस मरांडी और गणेश महली के बारे में मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इतने बड़े राज्य में एक दो लोग इधर-उधर होते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है ना ही वे इसे बड़ा मामला मानते हैं.

यह चुनाव मंत्री विधायक बनाने का नहीं झारखंड को बसाने का है

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि जो कार्यकर्ता नाराज हैं, उनसे यह कहना चाहते हैं कि यह चुनाव मंत्री विधायक बनाने का नहीं है. यह चुनाव झारखंड के अस्तित्व एवं बसाने का चुनाव है. यह चुनाव घुसपैठियों के खिलाफ लड़ाई एवं तुष्टिकरण करके खिलाफ लड़ाई लड़ने का चुनाव है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, भारतीय जनता पार्टी के हुसैनाबाद से प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः

Jharkhand Election 2024: हुसैनाबाद में भाजपा का डैमेज कंट्रोल हुआ या जारी है बगावत! बैठक में नहीं पहुंचे कई मंडल अध्यक्ष

Jharkhand Election 2024:हुसैनाबाद से कमलेश कुमार सिंह का भाजपा से टिकट फाइनल, कहीं बागी नेता न काट दे जीत का रास्ता

भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार हुसैनाबाद पहुंचे कमलेश सिंह, कहा- राह नई लेकिन संकल्प वही

Last Updated : Oct 23, 2024, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details