पलामूः असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सोरेन को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि हेमंत सोरेन यह बताएं कि शिबू सोरेन किसके बेटे हैं! सरकार में आने पर उन्होंने पिता की कसम खाई था कि वह पांच लाख युवाओं को रोजगार देंगे. हिमंता बिस्वा सरमा पलामू के हुसैनाबाद में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कमलेश सिंह के नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
जनसभा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हेमंत सोरेन ने पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था और अपने पिता की कसम खाई थी. अब हेमंत सोरेन बताएं कि वह शिबू सोरेन के बेटे हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव नहीं हो रहा है बल्कि बंटी और बबली की फिल्म बन रही है. हेमंत सोरेन बोलते हैं कि कल्पना सोरेन काम कर रही हैं और कल्पना सोरेन बोलती हैं कि हेमंत सोरेन कम कर रहे हैं. सोने का सिक्का सिर्फ बंटी और बबली के घर में नहीं जाना चाहिए बल्कि आम लोगों के घर में भी जाना चाहिए.
घुसपैठियों को लात मार कर भगाने का है चुनाव, सरकार बनी तो लागू होगा एनआरसी
जनसभा को संबोधित करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा असम की तरह झारखंड में भी डेमोग्राफी बदलने की साजिश है. झारखंड में सरकार बनी तो लागू होगा एनआरसी, साथ ही घुसपैठियों को कानून के माध्यम से लात मार कर बाहर किया जाएगा. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि यह चुनाव घुसपैठियों को बाहर करने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि हम, हम दो हमारे दो की बात करते हैं और दूसरे लोग हम 10 हमारे 10 की बात करते हैं. असम में उन्होंने मदरसा को बंद कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो पहले कैबिनेट में डेढ़ लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी.
हुसैनाबाद का बदला जाएगा नाम, रामकृष्ण के नाम पर बनेगा
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो पहले कैबिनेट में हुसैनाबाद को जिला बनाया जाएगा एवं इसके नाम को बदल दिया जाएगा. हुसैनाबाद का नाम रामकृष्ण या वीरों के नाम पर होगा. हिमंता बिस्वा सरमा ने करीब 35 मिनट तक भाषण दिया. इस दौरान घुसपैठ से लेकर हेमंत सोरेन की नीतियों के खिलाफ कई सवाल उठाए. उतर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी. हरियाणा में सभी रिकॉर्ड टूटा है. झारखंड में भ्रष्टाचार परिवारवाद एक बड़ा मुद्दा है. हुसैनाबाद से भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि बालू पर रोक ने आम लोगो का नुकसान किया है. राज्य से पहाड़ और जंगल गायब कर दिया गया है. भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है.