वैशालीः लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के नेता महंगाई, बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर वोट मांग रहे हैं. वैशाली में राजद नेताओं के द्वारा महंगाई का अनोखा उदाहरण देखने मिला. दरअसल, हाजीपुर लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम नामांकन कराने पहुंचे थे. आमतौर पर नेता नामांकन के दौरान गाड़ियों का काफिला लेकर निकलते हैं. लेकिन शिवचंद्र राम महुआ विधायक डॉ. मुकेश रौशन के साथ साइकिल से नामांकन करने के लिए पहुंचे.
'महंगाई के कारण साइकिल से आए': महुआ विधायक से मीडिया ने जब साइकिल की सवारी करने का कारण पूछा तो उन्होंने स्पष्ट जवाब दिया कि महंगाई है इसलिए साइकिल से आए हैं. उन्होंने नारा दिया कि 'महंगाई, बेरोजगारी पर चोट करे और महागठबंधन को वोट करें.'यानिराजद नेता महंगाई के कारण साइकिल से पहुंचे थे. लेकिन हैरानी की बात है कि इस महंगाई में साइकिल की रखवाली के लिए 4 बाउंसर को बुलाया गया था.
"महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी हुई है इसलिए साइकिल से आए हैं. महंगाई बेरोजगारी पर चोट करें महागठबंधन को वोट करें. जो इतने सालों में नहीं हुआ वह 10 सालों में हो गया."-डॉ. मुकेश रौशन, महुआ विधायक
साइकिल की रखवाली करते रहे बाउंसरः हाजीपुर समाहारणालय परिसर स्थिति अक्षावत राय स्टेडियम के गेट के पास खड़ी दो साइकिल की रखवाली होती रही. जितनी देर नामांकन की प्रक्रिया चली चारों बाउंसर साइकिल की रखवाली करते रहे. हैरानी की बात है कि ये चारो बाउंसर जो साइकिल की रखवाली कर रहे थे ये राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम के पर्सनल गार्ड हैं. इस महंगाई के जमाने में कार नहीं चढ़ने वाले शिवचंद्र राम चार-चार बाउंसर लेकर चलते हैं. हालांकि इसको लेकर नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा.