बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

कार के लिए पैसे नहीं लेकिन साइकिल की रखवाली के बुलाए 4 बाउंसर, ऐसे नामांकन करने पहुंचे RJD प्रत्याशी - Shivchandra Ram Bicycle Ride - SHIVCHANDRA RAM BICYCLE RIDE

Shivchandra Ram Bicycle Ride: बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी साइकिल से नामांकन कराने के लिए पहुंचे. मीडिया के सवाल पर कहा कि महंगाई बहुत है इसलिए साइकिल से आना पड़ा है. हैरानी की बात है कि साइकिल की रखवाली के लिए 4 बाउंसर को लगाया गया था. पढ़ें पूरी खबर.

हाजीपुर लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी साइकिल से नामांकन कराने के लिए पहुंचे
हाजीपुर लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी साइकिल से नामांकन कराने के लिए पहुंचे

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 29, 2024, 10:22 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 8:13 AM IST

हाजीपुर लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी साइकिल से नामांकन कराने के लिए पहुंचे

वैशालीः लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के नेता महंगाई, बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर वोट मांग रहे हैं. वैशाली में राजद नेताओं के द्वारा महंगाई का अनोखा उदाहरण देखने मिला. दरअसल, हाजीपुर लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम नामांकन कराने पहुंचे थे. आमतौर पर नेता नामांकन के दौरान गाड़ियों का काफिला लेकर निकलते हैं. लेकिन शिवचंद्र राम महुआ विधायक डॉ. मुकेश रौशन के साथ साइकिल से नामांकन करने के लिए पहुंचे.

'महंगाई के कारण साइकिल से आए': महुआ विधायक से मीडिया ने जब साइकिल की सवारी करने का कारण पूछा तो उन्होंने स्पष्ट जवाब दिया कि महंगाई है इसलिए साइकिल से आए हैं. उन्होंने नारा दिया कि 'महंगाई, बेरोजगारी पर चोट करे और महागठबंधन को वोट करें.'यानिराजद नेता महंगाई के कारण साइकिल से पहुंचे थे. लेकिन हैरानी की बात है कि इस महंगाई में साइकिल की रखवाली के लिए 4 बाउंसर को बुलाया गया था.

"महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी हुई है इसलिए साइकिल से आए हैं. महंगाई बेरोजगारी पर चोट करें महागठबंधन को वोट करें. जो इतने सालों में नहीं हुआ वह 10 सालों में हो गया."-डॉ. मुकेश रौशन, महुआ विधायक

साइकिल की रखवाली करते रहे बाउंसरः हाजीपुर समाहारणालय परिसर स्थिति अक्षावत राय स्टेडियम के गेट के पास खड़ी दो साइकिल की रखवाली होती रही. जितनी देर नामांकन की प्रक्रिया चली चारों बाउंसर साइकिल की रखवाली करते रहे. हैरानी की बात है कि ये चारो बाउंसर जो साइकिल की रखवाली कर रहे थे ये राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम के पर्सनल गार्ड हैं. इस महंगाई के जमाने में कार नहीं चढ़ने वाले शिवचंद्र राम चार-चार बाउंसर लेकर चलते हैं. हालांकि इसको लेकर नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा.

सरकार पर साधा निशानाः राजद के नेशनल एग्जीक्यूटिव मेंबर रवि कुमार चौरसिया ने कहा कि यहां की सरकार फेलियर है इसलिए पर्सनल गार्ड रखना पड़ता है. उन्होंने कहा कि नफरत का बाजार गर्म है. यहां तो पूरा इलेक्ट्रोल घोटाला हो गया. चोरी और पॉकेटमारी तो आम बात है. रवि कुमार ने कहा कि असुरक्षा को देखते हुए साइकिल पर भी गार्ड रखा गया ताकि कोई इसे चोरी न कर ले.

"हाजीपुर के असली राम शिवचंद्र राम का नॉमिनेशन है. महंगाई का जमाना है इसलिए साइकिल से आ सकते हैं. बड़ी बात नहीं है. सरकार फेलियर है इसलिए पर्सनल गार्ड रखना पड़ रहा है. यहां पूरा इलेक्ट्रोल घोटाला हो गया. चोरी और पॉकेट मारी आम बात है. असुरक्षा है तब ना साइकिल पर भी गार्ड रखा गया है." - रवि कुमार चौरसिया, नेशनल एग्जीक्यूटिव मेंबर, RJD

चिराग-शिवचंद्र में मुकाबलाः बता दें कि हाजीपुर लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम और लोजपा रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान आमने-सामने हैं. शिवचंद्र राम ने अपना नॉमिनेशन दाखिल कर दिया है. चिराग पासवान 2 मई को अपना नॉमिनेशन दाखिल करेंगे. दोनों के बीच कांटे की टक्कर है.

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Apr 30, 2024, 8:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details