बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

गोलगप्पे वाले से प्यार, पिता ने बेटी को 6 टुकड़ों में काटा.. बेतिया से रूह कंपाने वाली घटना - Girl Suicide In Bettiah - GIRL SUICIDE IN BETTIAH

Bettiah Girl Suicide: बिहार के पश्चिम चंपारण में एक लड़की को प्यार करने की ऐसी सजा मिली, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे. एक पिता की डांट से नाराज होकर लड़की ने सुसाइड कर लिया. इसके बाद पिता ने उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करवाए और नहर में बहा दिया. इतना ही नहीं बेटी के शव को काटने के लिए पिता ने यूपी से 8500 में मछली काटने वाले को भी बुलाया था. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 1, 2024, 10:30 AM IST

Updated : Aug 1, 2024, 2:20 PM IST

घटना के बारे में जानकारी देती पुलिस (ETV Bharat)

बेतियाःबिहार के बेतिया में रूह कंपाने वाली घटना सामने आयी है. इसे जानने के बाद एक ही सवाल उठेगा कि क्या एक पिता ऐसा होता है?. कोई पिता अपनी बेटी के साथ ऐसे कैसे कर सकता है?. पिता अपनी बेटी को 6 टुकड़ों में काटकर बोरे में डालकर नहर में फेंकवा देता है दिया?. क्या एक पिता के दिल में इतनी नफरत भर गई होगी?.

पिता ने डांटा तो बेटी ने दे दी जान : घटना बेतिया के चनपटिया थानाक्षेत्र के एक गांव की है. पिता की डांट से नाराज बेटी ने आत्महत्या कर ली. इसके बाद पिता ने बेटी के शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके शव को 6 टुकड़ों में कटवाया. शव को काटने के लिए पिता ने 8500 में एक एक्सपर्ट भी हायर किया था. इस तरह का मामला सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान है. पुलिस ने आरोपी पिता और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है.

बेतिया से रूह कंपाने वाली घटना (ETV Bharat)

पिता ने शव के टुकड़े-टुकड़े क्यों कर डाले? : घटना रविवार शाम की बतायी जा रही है. जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर मीर टोला के समीप नहर में एक लड़की का शव बरामद हुआ था. शव के टुकड़े-टुकड़े कर बोरे में डाल कर बांधा गया था. पुलिस ने जब बोरा खोला तो देखकर उसके होश उड़ गए. बोरे में एक लाश थी, जिसके 6 टुकड़े किए गए थे. लेकिन बोरे के अंदर शव का सिर नहीं था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गयी.

यूपी से 8500 रुपए में बुलाया एक्सपर्ट : पुलिस ने वारदात की तफ्तीश शुरू की. जांच में पता चला कि यह शव चनपटिया थानाक्षेत्र के चुहड़ी गांव निवासी विरेंद्र साह के पुत्री की है. इसके बाद पुलिस ने पिता से पूछताछ की, पूछताछ के बाद पिता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस से पूछताछ में आरोपी पिता ने बताया कि उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. इसके बाद उसने शव को ठिकाना लगाने के लिए एक शख्य को हायर किया, जिसने उसकी बेटी के शव को टुकड़े टुकड़े किए और नहर में फेंक दिया. पुलिस ने उस शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पिता ने बेटी को 6 टुकड़ों में काटा (ETV Bharat)

"मझौलिया पुलिस और चनपटिया पुलिस के सहयोग से इस मामले का खुलासा हुआ है. मृतिका का सिर अब तक बरामद नहीं हुआ है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. मामले में मृतका के पिता वीरेंद्र शाह और उसके एक सहयोगी प्रभु शाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल किया है."- विवेक दीप, बेतिया सदर डीएसपी

पिता के पसंद से नहीं करनी थी शादी : पुलिस पूछताछ में आरोपी पिता ने बताया कि, उसकी बेटी की शादी नवंबर में होने वाली थी. लेकिन उसकी बेटी यूपी के एक गोलगप्पा बेचने वाले से प्यार करती थी. वो वहीं बाजार में गोलगप्पा बेचता था. उसने अपनी बेटी को काफी समझाया था, लेकिन वो नहीं मानी. आरोपी पिता ने बताया कि उसने 22 जुलाई को अपनी बेटी को इस बात को लेकर डांटा था. जिसके नाराज होकर उसने अपनी जान दे दी. इसके बाद वह शव को ठिकाना लगाने के बारे में सोचने लगा. ताकि घटना का आरोप उसपर ना लगे.

मछली काटने वाले दोस्त को किया हायर : आरोपी विरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि, उसने शव को ठिकाना लगाने के लिए अपने गांव के प्रभु शाह को यूपी के गोरखपुर से बुलाया. पुलिस के मुताबिक प्रभु शाह यूपी में फल बेचने का काम करता था और वहीं मछली भी बेचता था. पिता ने इस काम के लिए प्रभु शाह को 8500 रुपए दिए और कहा कि उसकी बेटी के शव को ठिकाना लगा दे. इसके लिए 500 रुपए एडवांस में दिया गया था. बचे हुए पैसे एक सप्ताह बाद देने की बात कही थी.

'काटनेवाले ने कबूला गुनाह' :गिरफ्तार प्रभु शाह ने बताया कि उसने मछली काटने वाले धारदार हथियार से लड़की के शव को 6 टुकड़ों में काट दिया. इसके बाद बोरा में बंदकर नहर में बहा दिया. पुलिस ने खुलासा किया है कि इस घटना में उसके पिता के साथ उसके परिवार के 6 से 7 लोग शामिल हैं. जिसके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है. सदर डीएसपी ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Aug 1, 2024, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details