राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

प्रेमी के लिए भाई ने डांटा तो ढाई साल की भतीजी को मार डाला, हत्यारन बुआ गिरफ्तार - Girl arrested for murder of niece - GIRL ARRESTED FOR MURDER OF NIECE

राजस्थान के चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के गांव जालेऊ में बदले की भावना से एक युवती ने अपनी ही ढाई साल की मासूम भतीजी की हत्या कर दी. मामले में रतनगढ़ पुलिस ने आरोपी बुआ को गिरफ्तार कर लिया है.

The girl accused of murdering her niece is in the custody of Ratangarh police station.
रतनगढ़ थाना पुलिस की गिरफ्त में भतीजी की हत्या की आरोपी युवती

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 27, 2024, 1:56 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 2:15 PM IST

रतनगढ़ थाना पुलिस की गिरफ्त में भतीजी की हत्या की आरोपी युवती

चुरू.चूरू में अपराध का एक खौफनाक चेहरा सामने आया है, जहां एक युवती ने भाई से पड़ी डांट का बदला ढाई साल की मासूम भतीजी की हत्या कर लिया. रतनगढ़ पुलिस ने आरोपी बुआ को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के रिश्ते में दादा से पुलिस पूछताछ कर रही है.

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि रतनगढ़ थाना क्षेत्र के जालेऊ निवासी इन्द्रचंद की पुत्री समृद्धि सोमवार को अचानक से घर से लापता हो गई. सब जगह तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. इन्द्रचंद के पास ही में उसके चाचा गोविंद का मकान है, जिसकी 21 वर्षीय पुत्री माया होली खेलने के लिए इंद्रचंद के घर आई. जब माया से पूछताछ की, तो उसने बताया कि दो महिलाओं को उसने देखा था. जब ग्रामीणों से इन महिलाओं की चर्चा कर जानकारी ली, तो सभी ने इनकार कर दिया.

पढ़ें:पत्नी के चरित्र पर शक और रच डाली खौफनाक साजिश, पहले दादी को दवा में दिया जहर

उन्होंने बताया कि घर के पास ही में बने पाबूजी मंदिर के सीसीटीवी कैमरे संभाले, तो उसमें माया अपने घर में बनी कुंड में बच्ची को डुबाती हुई नजर आई तथा उसके बाद उसने समृद्धि के शव को कुंड से बाहर निकालकर पशु चारे के लिए बने ढारे में प्लास्टिक के कट्टे में छिपा दिया. मंदिर से मिले सीसीटीवी फुटैज के आधार पर माया को गिरफ्तार कर लिया, वहीं उसके पिता से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस पूरी वारदात में माया के प्रेमी की भूमिका की भी अब जांच कर रही है.

दो साल चल रहा था प्रेम प्रसंग:एसपी ने बताया कि पूछताछ में माया ने बताया कि उसका एक जाति विशेष के लड़के के साथ पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है, जिसका पता जब इन्द्रचंद को लगा तो उसने माया को डांट लगाई. इसी बात से नाराज माया ने भाई से बदला लेने के लिए भतीजी समृद्धि की हत्या कर दी. पुलिस ने इन्द्रचंद की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Last Updated : Mar 27, 2024, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details