रतनगढ़ थाना पुलिस की गिरफ्त में भतीजी की हत्या की आरोपी युवती चुरू.चूरू में अपराध का एक खौफनाक चेहरा सामने आया है, जहां एक युवती ने भाई से पड़ी डांट का बदला ढाई साल की मासूम भतीजी की हत्या कर लिया. रतनगढ़ पुलिस ने आरोपी बुआ को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के रिश्ते में दादा से पुलिस पूछताछ कर रही है.
पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि रतनगढ़ थाना क्षेत्र के जालेऊ निवासी इन्द्रचंद की पुत्री समृद्धि सोमवार को अचानक से घर से लापता हो गई. सब जगह तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. इन्द्रचंद के पास ही में उसके चाचा गोविंद का मकान है, जिसकी 21 वर्षीय पुत्री माया होली खेलने के लिए इंद्रचंद के घर आई. जब माया से पूछताछ की, तो उसने बताया कि दो महिलाओं को उसने देखा था. जब ग्रामीणों से इन महिलाओं की चर्चा कर जानकारी ली, तो सभी ने इनकार कर दिया.
पढ़ें:पत्नी के चरित्र पर शक और रच डाली खौफनाक साजिश, पहले दादी को दवा में दिया जहर
उन्होंने बताया कि घर के पास ही में बने पाबूजी मंदिर के सीसीटीवी कैमरे संभाले, तो उसमें माया अपने घर में बनी कुंड में बच्ची को डुबाती हुई नजर आई तथा उसके बाद उसने समृद्धि के शव को कुंड से बाहर निकालकर पशु चारे के लिए बने ढारे में प्लास्टिक के कट्टे में छिपा दिया. मंदिर से मिले सीसीटीवी फुटैज के आधार पर माया को गिरफ्तार कर लिया, वहीं उसके पिता से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस पूरी वारदात में माया के प्रेमी की भूमिका की भी अब जांच कर रही है.
दो साल चल रहा था प्रेम प्रसंग:एसपी ने बताया कि पूछताछ में माया ने बताया कि उसका एक जाति विशेष के लड़के के साथ पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है, जिसका पता जब इन्द्रचंद को लगा तो उसने माया को डांट लगाई. इसी बात से नाराज माया ने भाई से बदला लेने के लिए भतीजी समृद्धि की हत्या कर दी. पुलिस ने इन्द्रचंद की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है.