नई दिल्ली/गाजियाबाद: संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान मजदूर महापंचायत की जा रही है. किसान मजदूर महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत ने देशभर किसानों से महापंचायत में पहुंचने की अपील की है. भारतीय किसान यूनियन गाजियाबाद के नेताओं का दावा है कि गाजियाबाद से हजारों की संख्या में किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं.
भारतीय किसान यूनियन के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह के मुताबिक एनएच 9 स्थित वेदांता फार्म के सामने किसान सुबह 9 से महापंचायत में जाने के लिए इकट्ठा होने शुरू हुए. करीब 11 बजे के आसपास किसान यहां से दिल्ली के लिए रवाना हुए. किसानों के ट्रैक्टर फिलहाल खेती किसानी के काम में काफी व्यस्त हैं. ऐसे में किस निजी वाहनों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से महापंचायत में शामिल होने के लिए जा रहा है. किसानों का कहना है कि हमारा मकसद केवल सरकार के समक्ष अपनी आवाज को पहुंचना है.
किसान नेताओं ने दावा किया है कि गाजियाबाद से तकरीबन 5000 किसान दिल्ली में आयोजित हुई महापंचायत में शामिल हो रहे हैं. गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों से किसान सवेरे ही बस और ट्रेन के माध्यम से रामलीला मैदान पहुंच चुके हैं. किसान नेताओं का दावा है कि दिल्ली में आयोजित होने वाली किसान मजदूर महापंचायत ऐतिहासिक होगी.