रांचीः झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अपने आतंक को और बढ़ाने के लिए एक नई राह पर चल पड़े हैं. अमन साव, प्रिंस खान, अमन श्रीवास्तव सहित कई अन्य गैंगस्टर्स एक छोटा सा अंडरवर्ल्ड जैसा सिस्टम तैयार कर चुके हैं जो पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरा है. इस तरह के सिस्टम में गैंगस्टर के एजेंट विदेश में बैठकर रैंडम कॉल कर रहे हैं. वहीं प्रिंस खान तो खुद दुबई में बैठ कर झारखंड में अपने गैंग से अपराध करवा रहा है.
दुबई और मलेशिया बना झारखंड के अपराधियों का केंद्र
झारखंड के संगठित आपराधिक गिरोह के मुखिया अब विदेश से अपने गिरोह को या तो खुद हैंडल कर रहे हैं या फिर विदेश में किसी अपने खास एजेंट को बिठाकर उनसे गैंग को ऑपरेट करवा रहे हैं. इसके पीछे एक ही मकसद है की पुलिस के सर्विलांस सिस्टम को धोखा देना. अगर विदेश से कॉल कर किसी गुर्गे को किसी अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए निर्देश मिलता है तो उसे फोन को ट्रेस करना मुश्किल भरा काम होता है.
वहीं अगर रैंडम कॉल भी किया जाता है तो उसका डिटेल पुलिस सर्विलांस में सामने तो जरूर आता है लेकिन सर्वर विदेशी होता है जिसकी वजह से पुलिस चाह कर भी कार्रवाई नहीं कर पाती है. झारखंड के संगठित आपराधिक गिरोह के कई ऐसे गैंगस्टर है जो या तो खुद झारखंड से भाग कर दुबई में जा बैठे है या फिर अपने कुछ विश्वस्त को विदेश भेज उनसे काम करवा रहे है.
प्रिंस खान दुबई में बैठ कर रहा गैंग ऑपरेट
विदेश में बैठकर झारखंड में आतंक फैलाने वालों में पहला नाम गैंग्स ऑफ वासेपुर के कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान का है. प्रिंस खान पिछले दो सालों से दुबई में रह रहा है. पुलिस को बरगलाकर प्रिंस खान ने धनबाद से अपना पासपोर्ट बनवाया और दुबई चला गया.अब प्रिंस खान दुबई में बैठकर ही गैंग्स ऑफ़ वासेपुर को ऑपरेट कर रहा है. प्रिंस खान अपने गैंग के गुर्गों को दुबई से आदेश देता है. जिसके बाद गैंग्स ऑफ़ वासेपुर एक्टिव होकर धनबाद जैसे शहर में घटनाओं को अंजाम देता है.
अमन साव का खास मयंक मलेशिया से कर रहा ऑपरेट
कहने को तो कुख्यात गैंगस्टर अमन साव जेल में बंद है लेकिन वर्तमान समय में अमन का गिरोह सबसे ज्यादा खतरनाक है. खासकर जब से अमन गैंग का सम्पर्क कुख्यात लारेंस विश्नोई से हुआ है तब से अमन का गिरोह ज्यादा ही पावरफुल हो गया है. आलम यह है कि अमन के गुर्गे जेल अधीक्षक तक जैसे अधिकारियों के परिवार पर हमला करने की साजिश रच रहे हैं. अमन गिरोह को भी मलेशिया से मजबूती मिल रही है. अमन के लिए जितने भी रंगदारी भरे कॉल्स होते हैं वह मलेशिया में बैठा उसका खास गुर्गा मयंक सिंह के द्वारा किया जाता है. मयंक सिंह का वास्तविक नाम सुनील सिंह मीणा है और वह राजस्थान का रहने वाला है. पिछले 6 वर्षों से वह मलेशिया में ही रहकर अमन गिरोह के लिए काम कर रहा है.