ETV Bharat / bharat

बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए इस हद तक गुजर गई मां की ममता, अब क्या करेगी पुलिस - SUICIDE IN DHANBAD

बेटे को इंसाफ दिलाने में नाकाम रही एक मां ने आत्महत्या कर ली. घटना धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र की है.

mother committed suicide after her son murderers were not arrested In Dhanbad
लोगों को भीड़ (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2024, 4:54 PM IST

Updated : Nov 29, 2024, 5:27 PM IST

धनबादः जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला की लाश उसके घर के पास ही मिली. परिजनों ने काफी देर तक पुलिस को कोई कार्रवाई नहीं करने दिया. काफी समझाने के बाद परिजन शांत हुए और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई.

दरअसल करीब डेढ़ माह पूर्व गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रंगडीह के रहने वाली महिला वीणा गोस्वामी के बेटे अमर गोस्वामी की लाश बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बड़ा जमुआ गांव में मिली थी. प्रेमिका समेत कुल 4 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज हुआ था. डेढ़ माह गुजर जाने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. वीणा गोस्वामी आरोपियों की गिरफ्तारी और मृत बेटे को इंसाफ दिलाने को लेकर जिले के सभी पदाधिकारियों से गुहार लगा चुकी थी. चार दिन पहले डीएसपी शंकर कामती से भी गुहार लगाई थी. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. इंसाफ नहीं मिलने पर महिला ने आज आत्महत्या कर ली.

घटना को लेकर थाना प्रभारी, बीजेपी नेता और मुखिया का बयान (ईटीवी भारत)

घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव को ले जाने नहीं देने की बात कर रहे थे. आठ घंटे बीत जाने के बाद महिला के शव को ले जाने दिया गया. पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया गया है. स्थानीय ग्रामीण बीजेपी नेत्री तारा देवी व उनके समर्थक मौके पर जुट हुए हैं.

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद (ईटीवी भारत)

गोविंदपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर एमडी अली का कहना है कि महिला वीणा गोस्वामी ने आत्महत्या की है. उसका शव घर के पास ही बरामद हुआ है. स्थानीय ग्रामीण शव को ले जाने नहीं दे रहे थे. ग्रामीण कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे. पुलिस के द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया कि वीणा देवी के बेटे की हत्या मामले में तत्परता के साथ कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई.

वहीं भाजपा नेत्री तारा देवी ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से एक मां ने अपनी जान दे दी है. मां अपने बेटे की हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस से कर रही थी. चार दिन पहले ही उसने पुलिस को बेटे के हत्यारे को गिरफ्तारी के लिए अल्टीमेटम दिया था, लेकिन पुलिस ने बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं की.
जिसके बाद पांचवें दिन महिला ने सुसाइड कर ली. तारा देवी ने सरकार और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ेंः

लोहरदगा में एसएसबी जवान ने की आत्महत्या, झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए था तैनात

लातेहार में आरोपी ने की थाना के हाजत में आत्महत्या, हत्या के मामले में पूछताछ के लिए लाया गया था कैदी

रांची के हटिया डैम से मिला युवती का शव, आधार कार्ड से हुई पहचान


धनबादः जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला की लाश उसके घर के पास ही मिली. परिजनों ने काफी देर तक पुलिस को कोई कार्रवाई नहीं करने दिया. काफी समझाने के बाद परिजन शांत हुए और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई.

दरअसल करीब डेढ़ माह पूर्व गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रंगडीह के रहने वाली महिला वीणा गोस्वामी के बेटे अमर गोस्वामी की लाश बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बड़ा जमुआ गांव में मिली थी. प्रेमिका समेत कुल 4 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज हुआ था. डेढ़ माह गुजर जाने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. वीणा गोस्वामी आरोपियों की गिरफ्तारी और मृत बेटे को इंसाफ दिलाने को लेकर जिले के सभी पदाधिकारियों से गुहार लगा चुकी थी. चार दिन पहले डीएसपी शंकर कामती से भी गुहार लगाई थी. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. इंसाफ नहीं मिलने पर महिला ने आज आत्महत्या कर ली.

घटना को लेकर थाना प्रभारी, बीजेपी नेता और मुखिया का बयान (ईटीवी भारत)

घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव को ले जाने नहीं देने की बात कर रहे थे. आठ घंटे बीत जाने के बाद महिला के शव को ले जाने दिया गया. पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया गया है. स्थानीय ग्रामीण बीजेपी नेत्री तारा देवी व उनके समर्थक मौके पर जुट हुए हैं.

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद (ईटीवी भारत)

गोविंदपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर एमडी अली का कहना है कि महिला वीणा गोस्वामी ने आत्महत्या की है. उसका शव घर के पास ही बरामद हुआ है. स्थानीय ग्रामीण शव को ले जाने नहीं दे रहे थे. ग्रामीण कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे. पुलिस के द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया कि वीणा देवी के बेटे की हत्या मामले में तत्परता के साथ कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई.

वहीं भाजपा नेत्री तारा देवी ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से एक मां ने अपनी जान दे दी है. मां अपने बेटे की हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस से कर रही थी. चार दिन पहले ही उसने पुलिस को बेटे के हत्यारे को गिरफ्तारी के लिए अल्टीमेटम दिया था, लेकिन पुलिस ने बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं की.
जिसके बाद पांचवें दिन महिला ने सुसाइड कर ली. तारा देवी ने सरकार और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ेंः

लोहरदगा में एसएसबी जवान ने की आत्महत्या, झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए था तैनात

लातेहार में आरोपी ने की थाना के हाजत में आत्महत्या, हत्या के मामले में पूछताछ के लिए लाया गया था कैदी

रांची के हटिया डैम से मिला युवती का शव, आधार कार्ड से हुई पहचान


Last Updated : Nov 29, 2024, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.