धनबादः जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला की लाश उसके घर के पास ही मिली. परिजनों ने काफी देर तक पुलिस को कोई कार्रवाई नहीं करने दिया. काफी समझाने के बाद परिजन शांत हुए और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई.
दरअसल करीब डेढ़ माह पूर्व गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रंगडीह के रहने वाली महिला वीणा गोस्वामी के बेटे अमर गोस्वामी की लाश बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बड़ा जमुआ गांव में मिली थी. प्रेमिका समेत कुल 4 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज हुआ था. डेढ़ माह गुजर जाने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. वीणा गोस्वामी आरोपियों की गिरफ्तारी और मृत बेटे को इंसाफ दिलाने को लेकर जिले के सभी पदाधिकारियों से गुहार लगा चुकी थी. चार दिन पहले डीएसपी शंकर कामती से भी गुहार लगाई थी. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. इंसाफ नहीं मिलने पर महिला ने आज आत्महत्या कर ली.
घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव को ले जाने नहीं देने की बात कर रहे थे. आठ घंटे बीत जाने के बाद महिला के शव को ले जाने दिया गया. पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया गया है. स्थानीय ग्रामीण बीजेपी नेत्री तारा देवी व उनके समर्थक मौके पर जुट हुए हैं.
गोविंदपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर एमडी अली का कहना है कि महिला वीणा गोस्वामी ने आत्महत्या की है. उसका शव घर के पास ही बरामद हुआ है. स्थानीय ग्रामीण शव को ले जाने नहीं दे रहे थे. ग्रामीण कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे. पुलिस के द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया कि वीणा देवी के बेटे की हत्या मामले में तत्परता के साथ कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई.
वहीं भाजपा नेत्री तारा देवी ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से एक मां ने अपनी जान दे दी है. मां अपने बेटे की हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस से कर रही थी. चार दिन पहले ही उसने पुलिस को बेटे के हत्यारे को गिरफ्तारी के लिए अल्टीमेटम दिया था, लेकिन पुलिस ने बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं की.
जिसके बाद पांचवें दिन महिला ने सुसाइड कर ली. तारा देवी ने सरकार और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.
ये भी पढ़ेंः
लोहरदगा में एसएसबी जवान ने की आत्महत्या, झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए था तैनात
रांची के हटिया डैम से मिला युवती का शव, आधार कार्ड से हुई पहचान