रांचीः दो दिवसीय राज्यस्तरीय कला महोत्सव का रंगारंग समापन बुधवार को हो गया. राजधानी रांची के रातू स्थित झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय कला महोत्सव कई मायनों में अहम रहा. सांस्कृतिक विविधताओं के गौरव से सराबोर रहे इस महोत्सव के अंतिम दिन कला महोत्सव के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया. कला महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी सचिदानंद द्विवेंदु तिग्गा, विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग और झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के उपनिदेशक प्रदीप चौबे भी उपस्थित थे.
छह कला विधाओं का बच्चों ने किया प्रदर्शन
दो दिनों तक चले इस कला महोत्सव में कुल छह कला विधाओं में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. नाट्य विधा में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय खूंटी को प्रथम स्थान मिला. वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग को दूसरा और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय गुरा बांदा, पूर्वी सिंहभूम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. वहीं पारंपरिक कहानी वाचन में डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग को प्रथम स्थान, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बुढ़मू रांची को दूसरा स्थान, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय लोहरदगा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है.
दृश्य कला में बालिका आवासीय विद्यालय राहे की प्रतिमा कुमारी को मूर्ति कला में पहला स्थान, डीएवी पब्लिक स्कूल चतरा के अनुज राज को चित्रकारी में दूसरा स्थान, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय काण्डी गढ़वा की अंजली कुमारी को चित्रकारी में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. वहीं संगीत गायन में उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय गारू लातेहार को पहला स्थान, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बोकारो को दूसरा स्थान और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मरकचो कोडरमा को तीसरा स्थान मिला है.
नृत्य में उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल दीघा भुला बोड़ाम पूर्वी सिंहभूम को पहला स्थान, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चक्रधरपुर पश्चिमी सिंहभूम को दूसरा स्थान, रानी ज्योतिर्मय हाई स्कूल पाकुड़ को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं संगीत वादन विद्या में कैराली स्कूल रांची के अर्पण मुखर्जी को पहला स्थान, डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग के रुद्रमणि को दूसरा स्थान और एमजीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोकारो के रोहित तिर्की को तीसरा स्थान मिला है.
राष्ट्रीय कला उत्सव में भाग लेने का मिलेगा मौका
दो दिवसीय राज्यस्तरीय कला महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को आगामी 3 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय कला उत्सव में राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा. दो दिवसीय कला उत्सव में प्रतिभागियों के निर्णायक के रूप में मनपुरन नायक, संदीप चटर्जी, जाहिद खान, संगीत वादन के लिए बालेश्वर नायक और जितेंद्र मिश्रा, दृश्य कला के लिए रामानुज, विनोद रंजन, नृत्य विद्या के लिए मौमिता पाल, अरुण महतो, कहानी वचन के लिए मृणाल पाठक और नाटक विधा के लिए राकेश नायक ने निर्णायक की भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें-
जमशेदपुर में आयोजित कला उत्सव का समापन, देशभर से आए प्रसिद्ध कलाकारों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
हजारीबाग में तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन, जमकर झूमे लोग - GARBA Night IN HAZARIBAG