रोहतास :बिहार के रोहतास में बड़ा हादसा हुआ है. यहां नोखा प्रखंड के रोपहथा गांव में भीषण आग लग गयी. महादलित दिनेश राम की झोपड़ी नुमा घर में आग लगी और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें झुलसकर तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई.
रोहतास में चार लोगों की जलकर मौत :मृतकों की शिनाख्त दिनेश राम की दूसरी पत्नी हसीना खातून, दिनेश राम की तीन पुत्री ममता कुमारी (11 वर्ष), किरण कुमारी (8 वर्ष) तथा अकोला कुमारी (3 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं इस हादसे में एक पुरुष तथा एक महिला भी झुलस गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक ही घर के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है.
आग में 6 लोग झुलसे :बताया जाता है कि फुस की झोपड़ी में आग लगी. जब हादसा हुआ तो लोग इधर-उधर आग बुझाने को लेकर भागने लगे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक 6 लोग इसमें बुरी तरह झुलस चुके थे. 4 की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घायल मंटु राम तथा सुलोचना देवी को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें मंटु राम की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
''नोखा प्रखंड के रोपहथा गांव में एक झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से चार लोगों की झुलस कर मौत हो गई है. वहीं दो अन्य लोग घायल हैं. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.''- डॉक्टर के एन तिवारी, सिविल सर्जन, सासाराम सदर अस्पताल
मुआवजे की घोषणा :आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चला है. लेकिन जैसा की चर्चा है कि खाना बनाकर चूल्हे में आग छोड़ देने से यह घटना हुई है. सूचना मिलते ही सासाराम के एसडीएम आशुतोष रंजन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की जांच भी की जा रही है. मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजे दिए जाने की घोषणा की गई है.