पटना :कद्दावर नेता श्याम रजक ने लगभग 4 साल बाद आरजेडी में अपनी पारी के समाप्ति की घोषणा कर दी. उन्होंने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को संबोधित करते हुए उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बता दें कि उन्होंने आरजेडी के महासचिव पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. श्याम रजक ने शायराना अंदाज में पत्र भी लिखा.
श्याम रजक ने दिया आरजेडी से इस्तीफा : बता दें कि श्याम रजक विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू आरजेडी को ज्वाइन किया था. श्याम रजक को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही थी कि वह राष्ट्रीय जनता दल में छोड़ने वाले हैं. आखिरकार आखिरकार श्याम रजक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. आपको बता दें कि चार साल पहले श्याम रजक जद यू पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल में आए थे.
लालू यादव को भेजा इस्तीफा: श्याम रजक ने अपनी राजनीति की शुरुआत लालू प्रसाद यादव के साथ ही किया था. लेकिन राष्ट्रीय जनता दल छोड़ बीच में वह जनता दल यूनाइटेड में चले गए थे. फिर वह राष्ट्रीय जनता दल में लौट आए और इस बार फिर से उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के साथ ही उन्होंने शायरी के जरिए लालू के पार्टी पर तंज भी कसा है.
''मैं धोखा खा गया..'': जब वह जेडीयू से बतौर मंत्री पद छोड़कर आरजेडी में गए थे तो चुनाव में उन्हें लालू यादव की ओर से टिकट भी नहीं दिया गया. उन्हें पार्टी में महासचिव के अलावा और कोई दूसरा पद लंबे समय तक नहीं दिया गया. इसीलिए चर्चा है कि उन्होंने अपनी चिट्ठी में अपने साथ धोखा होने वाली बात को शायराना अंदाज में लिखा और कहा कि ''मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया. आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था..''
ये भी पढ़ें-