मुंबई: 24 नवंबर को हुए भारत वर्सेज ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में विराट कोहली ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया. जिसके बाद विराट ने अनुष्का को मैदान से फ्लाइंग किस दिया जो इस दिन का स्पेशल मूमेंट भी बन गया. लेकिन एक और चीज मैदान पर हुई जिसने सबका ध्यान खींचा वो था अनुष्का और विराट के बेटे अकाय का दिखना. जिसके बाद सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हुई जिसे सब विरुष्का का बेटा ही समझ रहे थे. लेकिन आपको बता दें कि यह सच नहीं है और ये हम नहीं खुद विराट की बहन ने कहा है.
विराट की बहन ने किया कंफर्म
हाल ही में विराट कोहली की बहन भावना कोहली ढिंगरा ने एक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की और बताया कि सबको कोई गलतफहमी हुई है. उन्होंने लिखा, 'सोशल मीडिया पर देखा कि अनुष्का और विराट की दोस्त की बेटी को सब अकाय समझ रहे हैं लेकिन इन तस्वीरों में हमारा अकाय नहीं है.. थैंक्यू'.
क्या है मामला?
दरअसल 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और इंडिया का टेस्ट मैच था जहां अनुष्का शर्मा भी पहुंची थीं. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेला जा रहा है. आज, टेस्ट मैच का चौथा दिन है. बीते रविवार को खेले गए मैच की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिनमें विराट ने सेंचुरी लगाई और अनुष्का को फ्लाइंग किस दिया जैसे मुमेट कैद हैं. इन तस्वीरों में अनुष्का को विराट कोहली को चीयर करते देखा गया. इसी बीच लोगों ने उनके पीछे एक शख्स को देखा, जो एक बच्चे को अपने गोद में लिया हुआ था. बताया जा रहा था कि ये बच्चा अनुष्का-विराट कोहली का बेटा अकाय है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लड़ाई चलने लगी जिसमें कुछ लोग उनकी प्राइवेसी को लेकर बात कर रहे थे वहीं कई लोग अकाय के पहली बार दिखने पर एक्साइटेड थे हालांकि अब कंफर्म हो गया है कि वो अकाय नहीं था बल्कि अनुष्का और विराट की दोस्त का बेबी था.
Akaay Kohli Face Reveal During India Vs Australia Test Match !!
— Fardeen_jaani777 (@JaaniFc) November 24, 2024
•#akaay #akaaykohli #Kohli #ViratKohli #INDvAUS #AUSvIND #BGT #bordergavaskartrophy2024 !! pic.twitter.com/sijugvHu9w