जयपुर.बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में मुंबई एटीएस की एक टीम जयपुर पहुंची है. इस टीम के अधिकारियों ने सोडाला थाने में लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे रितिक बॉक्सर से पूछताछ की है. इसके साथ ही हाल ही में पकड़े गए लॉरेंस गैंग के कुछ अन्य गुर्गों और बाल सुधार गृह के बाल अपचारियों पर भी मुंबई एटीएस और राजस्थान पुलिस के अधिकारी नजर बनाए हुए है.
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग कर भागे बदमाशों का कनेक्शन राजस्थान से होने के शक के चलते मुंबई एटीएस की टीम जयपुर पहुंची है. चार अधिकारियों की इस टीम ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में अधिकारियों से जानकारी ली और लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े बदमाश रितिक बॉक्सर के साथ ही रोहित राठौड़ और नितिन फौजी से भी पूछताछ की. रोहित राठौड़ और नितिन फौजी जयपुर के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में शामिल थे.
पढ़ें:लॉरेंस बिश्ननोई के भाई ने ली सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी, बोला- 'ये सिर्फ ट्रेलर था... आखिरी वॉर्निंग..' - Salman Khan
राजस्थान से ही लॉरेंस ने दी थी सलमान को धमकी:अपने आपराधिक जीवन की शुरुआत में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई जोधपुर जेल में बंद था. तब उसने सलमान खान को मारने की धमकी दी थी. इसके पीछे उसने सलमान खान के चर्चित हिरण शिकार मामले को कारण बताया था. दरअसल, विश्नोई समाज के लोग प्रकृति प्रेमी हैं और काले हिरण की पूजा करते हैं. जोधपुर में हिरण शिकार के मामले से जुड़ा होने के कारण लॉरेंस सलमान से बदला लेना चाहता है. इसी के चलते उसने सबसे पहले जोधपुर में ही सलमान को मारने की धमकी दी थी.
पढ़ें:लॉरेंस गैंग का सदस्य ऋतिक बॉक्सर प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार, अजमेर जेल से व्यापारी को दी थी धमकी - Threat From Jail
लॉरेंस गैंग ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी:सलमान खान के घर के बाहर रविवार सुबह 5 बजे बाइक पर आए दो बदमाशों ने फायरिंग की थी. इसके बाद लॉरेंस विश्नोई गैंग ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है. लॉरेंस के भाई अनमोल विश्नोई ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'सलमान खान हमने यह तुम्हे ट्रेलर दिखाने के लिए किया है. ताकि तुम हमारी ताकत को समझ जाओ और मत परखो. यह पहली और आखिरी वार्निंग है. इसके बाद गोलियां घर पर नहीं चलेंगी. जिस दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को तुमने भगवान मान रखा है. उसके नाम के हमने कुत्ते पाल रखे हैं.' इससे पहले भी सलमान को लॉरेंस गैंग से धमकी मिली थी. जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई.
दो साल में चार बार मिली सलमान को धमकी:
- जोधपुर के एक व्यक्ति ने पिछले साल सलमान को तीन धमकी भरे ईमेल किए थे. इनमें लिखा था, सलमान खान, अगला नंबर तेरा है. जोधपुर आते ही तू सिद्धू मूसेवाला की तरह मारा जाएगा.
- पिछले साल ही एक नाबालिग ने मुंबई पुलिस को कॉल कर सलमान को मारने की धमकी दी थी. उसने अपना नाम रॉकी (जोधपुर) बताया था. उसे मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया था.
- जून 2022 में सलमान के पिता सलीम खान को धमकी भरा पत्र मिला था. इसमें लिखा था, तेरा हाल मूसेवाला जैसा बना देंगे सलमान खान. इसे लेकर मुकदमा भी दर्ज हुआ था.
- इसी साल जनवरी में सलमान के फार्म हाउस में दो लोग अवैध तरीके से घुसे थे. दोनों को पकड़ने पर उनके पास फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए थे. दोनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ.
पढ़ें: राजस्थान में लॉरेंस गैंग के शूटर्स की सक्रियता का इनपुट, फलौदी से 7 बदमाश दबोचे, यहां भी छापेमारी
लॉरेंस गैंग के निशाने पर हैं बाल अपचारी:राजस्थान पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि छोटे-मोटे अपराध करने वाले कई बाल अपचारियों पर लॉरेंस गैंग की नजर है. इन बाल अपचारियों को विदेश में सैटल करवाने के बहाने लॉरेंस गैंग से जुड़े बदमाश बड़ी वारदातों को अंजाम देने का टारगेट देते हैं. जयपुर में G-क्लब फायरिंग मामले में भी एक बाल अपचारी शामिल था. जो बाल सुधार गृह के बाल अपचारियों को भगाने में शामिल रहा. जयपुर के बाल सुधार गृह से भागे दो नाबालिगों ने हरियाणा में एक कारोबारी का मर्डर भी लॉरेंस गैंग के इशारे पर किया. इसके चलते बाल सुधार गृह पर भी मुंबई एटीएस की नजर है.