ETV Bharat / state

प्रदेश में ठंड का प्रकोप, कई जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर आज रहेगा अवकाश - COLDWAVE IN RAJASTHAN

बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, सीकर, झुंझुनू, धौलपुर, ब्यावर, बूंदी, अलवर, झालावाड़ और जयपुर में सोमवार को स्कूलों की छुट्टी रहेगी.

स्कूलों की छुट्टी
स्कूलों की छुट्टी (ETV Bharat (Symbolic))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 13, 2025, 6:33 AM IST

Updated : Jan 13, 2025, 6:43 AM IST

बाड़मेर : राजस्थान के कई जिलों में सर्दी के प्रकोप के कारण स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. जयपुर, दौसा, सीकर, बूंदी, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, ब्यावर, धौलपुर, झालावाड़ में शीतकालीन अवकाश 13 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में शीतलहर को देखते हुए जिला कलेक्टर टीना डाबी ने कक्षा 1 से 8 के बच्चों को राहत दी है. कलेक्टर टीना डाबी ने कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों और आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया. इसके अलावा जोधपुर, जैसलमेर, सीकर, झुंझुनू, धौलपुर, ब्यावर, बूंदी, अलवर, झालावाड़ और जयपुर जिले के स्कूलों में भी ठंड के कारण सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है.

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर यादव ने बताया कि शीतलहर और ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर टीना डाबी के निर्देशानुसार सोमवार को बाड़मेर जिले के समस्त सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है. इस दौरान संबंधित स्टाफ को विद्यालय में उपस्थित होना होगा.

इसे भी पढ़ें. शीत लहर से बच्चों को राहत, 13 जनवरी को जयपुर के कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का अवकाश

आंगनवाड़ी के केंद्रों पर भी रहेगा अवकाश : महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर देवड़ा ने बताया कि शीतलहर को देखते हुए जिला कलक्टर के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सोमवार को 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए एक दिन के लिए अवकाश घोषित किया गया है. इस दौरान मानदेयकर्मी संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र पर निर्धारित समय के अनुरूप उपस्थित रहेंगी.

बाड़मेर : राजस्थान के कई जिलों में सर्दी के प्रकोप के कारण स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. जयपुर, दौसा, सीकर, बूंदी, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, ब्यावर, धौलपुर, झालावाड़ में शीतकालीन अवकाश 13 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में शीतलहर को देखते हुए जिला कलेक्टर टीना डाबी ने कक्षा 1 से 8 के बच्चों को राहत दी है. कलेक्टर टीना डाबी ने कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों और आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया. इसके अलावा जोधपुर, जैसलमेर, सीकर, झुंझुनू, धौलपुर, ब्यावर, बूंदी, अलवर, झालावाड़ और जयपुर जिले के स्कूलों में भी ठंड के कारण सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है.

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर यादव ने बताया कि शीतलहर और ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर टीना डाबी के निर्देशानुसार सोमवार को बाड़मेर जिले के समस्त सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है. इस दौरान संबंधित स्टाफ को विद्यालय में उपस्थित होना होगा.

इसे भी पढ़ें. शीत लहर से बच्चों को राहत, 13 जनवरी को जयपुर के कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का अवकाश

आंगनवाड़ी के केंद्रों पर भी रहेगा अवकाश : महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर देवड़ा ने बताया कि शीतलहर को देखते हुए जिला कलक्टर के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सोमवार को 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए एक दिन के लिए अवकाश घोषित किया गया है. इस दौरान मानदेयकर्मी संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र पर निर्धारित समय के अनुरूप उपस्थित रहेंगी.

Last Updated : Jan 13, 2025, 6:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.